जमुई: जिले में पार्टी संगठन को मजबूत करने एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक को लेकर गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र जिला मुख्यालय स्थित अतिथि गृह पहुंचे, जहां कार्यकताओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों को उन्होंने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सत्ता में आने पर युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आज मैं भाजपा सरकार से पूछना चाहता हूं कि उन वादों का क्या हुआ?
भाई वीरेंद्र का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला: भाई वीरेंद्र ने बीजेपी से सवाल किया कि कितने युवाओं को रोजगार दिया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अब तक देश के हित में कोई भी कार्य नहीं किया है बल्कि अंग्रेजों की तरह देश में फूट डालो और राज करो की नीति को अपना रही है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक परिवर्तन में बिहार की काफी अहम भूमिका रही है. बिहार ने जब-जब अंगड़ाई ली है तब-तब देश में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं.
"भाजपा सरकार ने वादा किया था कि हम किसानों के खेतों में पानी पहुंचाएंगे. उनके फसलों की दो गुनी कीमत देंगे. लेकिन आलम यह है कि भाजपा सरकार के नौ साल के कार्यकाल के दौरान ना तो युवाओं को रोजगार मिल सका और ना ही महंगाई रुक सकी. कांग्रेस के कार्यकाल में 300 रुपए की सिलेंडर पर भाजपा के कार्यकर्ता नेतागिरी किया करते थे. वहीं सिलेंडर आज भाजपा के कार्यकाल में 1200 रुपए का हो गया है."- भाई वीरेंद्र, राजद नेता
'खतरे में संविधान': राजद नेता ने कहा कि नोटबंदी दो दो बार किया गया. दो नंबर के पैसे से इनका भवन बन गया. बीजेपी के राज में संविधान खतरे में है, लोकतंत्र पर चोट किया जा रहा है. यही नहीं देश में एक लाख 25 हजार करोड़ रूपया अडानी को माफ कर दिया गया. मैं केंद्र सरकार से पूछना चाहता हूं कि देश के हित में यह कैसा न्याय है. भाजपा के शासनकाल में देश का संविधान एवं संस्कृति खतरे में है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों से लड़ाई के समय बीजेपी वाले जनसंघ कहलाते थे और अंग्रेजों के मुखबिरी करते थे.