जमुई: कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जिले के तमाम मंदिरों और मस्जिदों में जाने पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि काफी तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने बुधवार देर रात वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद मंदिर और मस्जिदों में नोटिस चिपका दिया है.
सामूहिक रूप से पूजा या नमाज अदा करने पर रोक
नोटिस में साफ शब्दों में लिखा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से वैश्विक महामारी घोषित किया गया है. इस संक्रमण के नियंत्रण हेतु सभी व्यक्तियों से सजगता से रहने की अपील की गई है. साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण हेतु जिले के सभी मस्जिदों में भीड़ के साथ नमाज अदा करने और मंदिरों में सामूहिक रूप से पूजा करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई है.
आदेश का उल्लघंन करने वाले पर होगी कड़ी कार्रवाई
नोटिस में यह भी बताया गया है कि मस्जिद में सिर्फ मुअज्जिन की ओर से आजान और मंदिरों में सिर्फ पुजारी ही पूजा करेंगे. वहीं प्रशासन की ओर से सख्त निर्देश दिया गया है कि यदि इस आदेश का कोई उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ जिला प्रशासन विधिपूर्वक कानूनी कार्रवाई करेगा.