जमुई: कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से शहर के 18 इलाकों को सील कर दिया गया है. ताकि शहर वासियों को इस कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके. लेकिन अब सील किए गए इलाकों में रहने वाले स्थानीय लोगों को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जहां एक और कोरोना से बचाव के लिए इलाके को बांस-बल्ले से सील कर दिया है. जिससे उस इलाके में साफ-सफाई नहीं की जा रही है. जिससे अब यहां रहने वाले लोगों को कोरोना के साथ-साथ गंदगी से फैलने वाले बीमारियों के होने का भी खतरा सता रहा है.
स्थानीय लोगों ने दी जानकारी
स्थानीय लोगों ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद महाराजगंज महिसोड़ी, पुरानी बाजार, एलआईसी कार्यालय के पास सहित 18 जगहों को सील जरूर कर दिया गया है. लेकिन उस इलाके में साफ-सफाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस कारण स्थानीय लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के साथ-साथ अन्य बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है.
लोगों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इलाके को सील किए जाने के बाद उस इलाके में रहने वाले लोगों को राशन-पानी लाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके को सील कर दिया गया. लेकिन जिला प्रशासन की ओर से यहां रहने वाले लोगों के लिए कोई व्यवस्था भी नही की गई. उन्होंने कहा कि इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अन्य लोगों ने मांग करते हुए कहा कि जिला प्रशासन सील कई इलाकों में जरूरी सामग्री की व्यवस्था करे. ताकि यहां रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.