जमुई: सिमुलतला आवासीय विद्यालय में एडमिशन (Admission in Simultala Awasiya School) के लिए बिहार स्कूल ऑफ एजुकेशन बोर्ड द्वारा आयोजित किया गया एंट्रेस एग्जाम का आंसर शीट जारी कर दिया गया है. कक्षा छठी के लिए एंट्रेंस एग्जाम लिया गया था. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार बीएसईबी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर शीट डाउनलोड कर सकते हैं. बीते 22 दिसंबर को नामांकन के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी.
ये भी पढ़ें- जमुई: सिमुलतला आवासीय विद्यालय नामांकन से पहले किया गया बच्चों का मेडिकल टेस्ट
एंट्रेंस एग्जाम का आंसर शीट जारी: सिमुलतला आवासीय विद्यालय में छठी क्लाश में नामांकन के लिए 22 दिसंबर को एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन हुआ था. एग्जाम के बाद अब बोर्ड की ओर से आंसर शीट जारी किया गया है. उम्मीदवार बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर आंसर शीट देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
बोर्ड के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है आंसर शीट: बोर्ड के लिंक http://biharboardonline.com पर जाकर आंसर शीट चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा. वहां जाने के बाद बीएसइबी एसएवी एग्जाम 2022 आंसर की पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं.
एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से होता है नामांकन: सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए हर साल एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन होता है. जिसमें बड़ी संख्या में छात्र फॉर्म भरते हैं और एंट्रेंस एग्जाम देते हैं. एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से बच्चों का नामांकन होता है. फिलहाल आंसर शीट जारी होने के बाद परीक्षा देने वाले छात्रा अपना आंसर मिला सकते हैं. परीक्षा के बाद 5 जनवरी से आठ जनवरी तक उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित कोई भी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं.