जमुई: जिले के चकाई- देवघर मेन रोड पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. ये घटना माधोपुर बाजार के पास घटी है. इस घटना से गुस्साए महिला के परिजन एनएच-333 को जामकर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे.
मृतक महिला की पहचान जमुई जिले के माधोपुर गांव निवासी तारा देवी के रूप में हुई है. वो किसी काम से सड़क पार कर रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे टक्कर मार दिया. जिससे वो कुछ दूर जाकर गिर गई. फिर पिकअप वैन ने उसे कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ग्रामीणों ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पिकअप को रोककर चालक को कब्जे में ले लिया. लोगों ने ड्राइवर को पास के ही एक घर के कमरे में बंद कर दिया. साथ ही इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी.
स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग
सड़क जाम और पिकअप ड्राइवर की गिरफ्तारी की सूचना पर चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष बृज भूषण सिंह, एसआई शशिभूषण सिंह, बीएमपी और सैप जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझ-बुझाकर जाम हटाने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण मुआवजा की राशि देने की मांग पर अड़ गए. वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों ने गांव के पास स्पीड़ ब्रेकर बनाने की मांग करने लगे.
ये भी पढ़ें- बिहार : मीडिया के सवालों पर भड़के CM नीतीश, बोले- आप किसके आदमी हैं
मृतक के परिजन को मिला पारिवारिक लाभ
ग्रामीणों ने पुलिस को पिकअप वैन के ड्राइवर को कब्जे में लेकर थाना ले जाने का भी विरोध करने लगे. लोगों के काफी हंगामा करने की वजह से मौके पर पहुंचे बीडीओ के प्रतिनिधि और चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष बृजभूषण ने पारिवारिक लाभ के तहत मृतक के परिजन को 20 हजार रुपये नकद उपलब्ध करावाया. इसके बाद जाम हटाया गया. तब जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.