जमुई: चक्रवाती तूफान यास के प्रभाव को देखते हुऐ प्रशासन अलर्ट मोड में है. यास तूफान को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों और पदाधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक निर्देश जारी किया है. साथ ही साथ जिलावासियों को घर में ही रहने की सलाह दी है. वहीं सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक 3 घंटे पर अपने अंचल से संबंधित चक्रवात से होने वाले क्षति के संबंध में आपदा प्रबंधन शाखा को अवगत कराना सुनिश्चित करें.
इसे भी पढ़ें: Yaas Cyclone: शाम 5 बजे तक कैमूर के रास्ते बिहार पहुंचेगा यास तूफान, रहें सतर्क
सतर्क रहने का निर्देश
मौसम विज्ञान विभाग बिहार पटना से प्राप्त सूचना के आलोक में चक्रवाती तूफान यास के प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह अलर्ट मोड में आ गए हैं. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों को सतत क्षेत्र में रहते हुए सतर्क रहने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: Cyclone Yaas update in Bihar: शेखपुरा में 'यास' तूफान को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
क्षति होने की आशंका
यास चक्रवात का प्रभाव बिहार में 27 मई से 30 मई के बीच रह सकता है. इसके प्रभाव से तेज हवा, आंधी, मध्यम से भारी वर्षा और वज्रपात हो सकता है. पेड़ गिरने, बिजली आपूर्ति बाधित रहने, गृह क्षति और फसल क्षति इत्यादि की घटना घटित हो सकती है.