जमुईः जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के संसारपुर में आग तापने के दौरान महिला की जलकर गंभीर रुप से घायल हो गयी थी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं मृतक महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर जलाकर मार डालने का आरोप लगाया है.
इलाज के दौरान महिला की मौत
जानकारी के अनुसार गिद्धौर प्रखंड के संसारपुर गांव निवासी गोपाल तुरी की पत्नी पुतुल देवी आग तापने के दरम्यान जलकर गंभीर रूप घायल हो गई थी. जिसको आनन-फानन में स्वजनों ने निजी क्लिनिक में भर्ती कराया था. ज्यादा जल जाने के कारण महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं घटना की जानकारी होने पर मृतक का परिजन पहुंचे और ससुराल वालों पर जलाकर मार देने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें- ससुराल वालों पर विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का आरोप
जांच में जुटी पुलिस
लेकिन मृतक के परिजनों ने थाने में इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की. फिर भी पुलिस मृतक के मायके वालों के बयान के आधार पर जांच कर रही है.