जमुई (झाझा): 3 दिन पूर्व प्रखंड क्षेत्र के चांय गांव स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक की मिली भगत से चावल चोरी का मामला सामने आया था. जिसके बाद अभाविप की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी से इस मामले में निष्पक्ष जांच के साथ प्रधानाध्यापक पर ठोस कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें: मधुबनीः स्कूल से मिड-डे मिल का चावल चोरी, गांव से ही हुआ बरामद
भेजा गया मांग पत्र
इस संदर्भ में संगठन के जिला संयोजक सूरज बरनवाल, नगर मंत्री आशीष कुमार, नगर सह मंत्री बबलू कुमार बरनवाल, सदस्य शेखर कुमार, मुन्ना कुमार, नीरज कुमार ने मामले की निष्पक्ष जांच और कारवाई किये जाने की मांग की है. साथ ही एक प्रतिलिपि जिलाधिकारी जमुई, मुंगेर आयुक्त, शिक्षामंत्री बिहार सरकार, मुख्यमंत्री बिहार सरकार और संयुक्त सचिव शिक्षा विभाग बिहार को भी मांग पत्र भेजा है.
लोगों को हो रही परेशानियां
संगठन के लोगों ने बताया कि वर्तमान समय में पूरा देश कोरोना वैश्विक महामारी का दंश झेल रहा है. इस समय मध्यम और निम्न वर्गीय परिवार को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की बढ़ती परेशानी को देखकर सरकार लोगों तक राहत कार्य पहुंचा रही है. लेकिन बिचौलियों के कारण निम्न और मध्यमवर्गीय परिवार को लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में विद्यालय के प्रधानाध्यापक की मिली भगत से विद्यालय के गार्ड और रसोइया के माध्यम से जो चावल बच्चों के लिये मुहैया कराया गया था. उसकी चोरी की जा रही थी.
ये भी पढ़ें: बेतिया: स्कूल का ताला तोड़कर चोरों ने 15 बोरा चावल की चोरी
भविष्य में किया जाएगा प्रदर्शन
संगठन के सदस्यों ने बताया कि विद्यालय प्रशासन के माध्यम से नामांकन, रजिस्ट्रेशन सहित अन्य कई योजनाओं पर अवैध वसूली भी की जाती है. यदि अभी ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरी में विद्यालय प्रशासन के खिलाफ आगे चलकर ठोस कदम उठाते हुए धरना प्रदर्शन करने पर विवश होना पड़ेगा.