ETV Bharat / state

Jamui Crime News: कटहल तोड़ने के विवाद में पीट-पीटकर हत्या

कटहल तोड़ने के मामूली विवाद में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक टीको मरांडी ने एक परिवार पर उसके खेत में लगे पेड़ से कटहल तोड़कर बेचने का आरोप लगाया था.

jamui
कटहल तोड़ने को लेकर विवाद
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 5:40 PM IST

जमुई: जिले में कटहल तोड़ने के विवाद में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या (Beaten To Death) कर दी गई. घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के पीडरौन पंचायत के ठाड़ी गांव की है. हत्या का आरोप गांव के ही लोगों पर लगा है. मृतक की पहचान ठाडी निवासी समर मरांडी के पुत्र टाको मरांडी के रूप मे की गई.

ये भी पढ़ें...ट्रिपल मर्डर केस का आरोपी नक्सली गिरफ्तार, मां और उसके दो बेटों की कर दी थी हत्या

मामूली विवाद बना मौत का कारण
मिली जानकारी के मुताबिक टीको मरांडी ने एक परिवार पर उसके खेत में लगे पेड़ से कटहल (Jackfruit) तोड़कर बेचने का आरोप लगाया था. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस और जमकर गाली-गलौच हुआ. विवाद बढ़ने पर टीको मरांडी को कुछ लोगों ने पकड़ कर रस्सी से पेड़ में बांधा और उसकी जमकर पिटाई की. जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें...अरवल से नवादा खींच लाई मौत, बदमाशों ने बहनोई पर चलाई गोली, निशाना चूकने से साले की मौत

शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मृतक के परिजनों ने पुलिस को सुबह थाने आकर दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ठाडी गांव पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा. पुलिस घटना की तहकीकात और अभियुक्त की गिरफ्तारी में जुट गई है.

मृतक के परिजनों का बयान
मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि ठाडी गांव की झूमरी देवी के घर के बगल में मृतक के जमीन पर कटहल का पेड़ है. अक्सर कोई ना कोई ग्रामीण उक्त पेड़ से चोरी छिपे कटहल तोड़ लेता था. शुक्रवार की शाम किसी ग्रामीण ने मृतक से शिकायत कर दी कि झूमरी देवी ने उसके पेड़ से कटहल तोड़ लिया है. मृतक को झूमरी देवी का व्यवहार नागवार गुजरा. वह झूमरी देवी के घर पहुंचा और मारपीट की.

ग्रामीणों जब मारपीट की जानकारी हुई तो दर्जनों लोग देर रात टाको के घर पहुंचे और उसे जबरन घसीटते हुए गांव से बाहर ले जाकर जमकर पिटाई कर दी और उसे एक पेड़ में यह सोचकर बांध दिया कि सुबह इसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया जाएगा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई.

अपराधिक छवि का था मृतक
मृतक टाको मरांडी अपराधिक छवि का था. सड़क लूट कांड में वह सात साल की सजा काटकर दो वर्ष पूर्व जेल से रिहा हुआ था. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर अपने ही गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

जमुई: जिले में कटहल तोड़ने के विवाद में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या (Beaten To Death) कर दी गई. घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के पीडरौन पंचायत के ठाड़ी गांव की है. हत्या का आरोप गांव के ही लोगों पर लगा है. मृतक की पहचान ठाडी निवासी समर मरांडी के पुत्र टाको मरांडी के रूप मे की गई.

ये भी पढ़ें...ट्रिपल मर्डर केस का आरोपी नक्सली गिरफ्तार, मां और उसके दो बेटों की कर दी थी हत्या

मामूली विवाद बना मौत का कारण
मिली जानकारी के मुताबिक टीको मरांडी ने एक परिवार पर उसके खेत में लगे पेड़ से कटहल (Jackfruit) तोड़कर बेचने का आरोप लगाया था. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस और जमकर गाली-गलौच हुआ. विवाद बढ़ने पर टीको मरांडी को कुछ लोगों ने पकड़ कर रस्सी से पेड़ में बांधा और उसकी जमकर पिटाई की. जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें...अरवल से नवादा खींच लाई मौत, बदमाशों ने बहनोई पर चलाई गोली, निशाना चूकने से साले की मौत

शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मृतक के परिजनों ने पुलिस को सुबह थाने आकर दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ठाडी गांव पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा. पुलिस घटना की तहकीकात और अभियुक्त की गिरफ्तारी में जुट गई है.

मृतक के परिजनों का बयान
मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि ठाडी गांव की झूमरी देवी के घर के बगल में मृतक के जमीन पर कटहल का पेड़ है. अक्सर कोई ना कोई ग्रामीण उक्त पेड़ से चोरी छिपे कटहल तोड़ लेता था. शुक्रवार की शाम किसी ग्रामीण ने मृतक से शिकायत कर दी कि झूमरी देवी ने उसके पेड़ से कटहल तोड़ लिया है. मृतक को झूमरी देवी का व्यवहार नागवार गुजरा. वह झूमरी देवी के घर पहुंचा और मारपीट की.

ग्रामीणों जब मारपीट की जानकारी हुई तो दर्जनों लोग देर रात टाको के घर पहुंचे और उसे जबरन घसीटते हुए गांव से बाहर ले जाकर जमकर पिटाई कर दी और उसे एक पेड़ में यह सोचकर बांध दिया कि सुबह इसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया जाएगा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई.

अपराधिक छवि का था मृतक
मृतक टाको मरांडी अपराधिक छवि का था. सड़क लूट कांड में वह सात साल की सजा काटकर दो वर्ष पूर्व जेल से रिहा हुआ था. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर अपने ही गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.