जमुई: जिले का आतंक का पर्याय बन चुके 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी रमेश हेब्रम उर्फ बादल को एसटीएफ व जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि कई दिनों से एसटीएफ और अपराध इकाई टीम को गुप्त सूचना मिली रही थी कि कुख्यात अपराधी अपने कुछ सहयोगियों के साथ पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहकर जिले से दूसरे राज्य में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है.
कई राज्यों में अपराधिक घटनाओं को दे रहा था अंजाम
सूचना के बाद संयुक्त टीम शुक्रवार की शाम पश्चिम बंगाल के कोलकाता बस स्टैंड के पास छापेमारी की, जहां से अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी बरहट थाना क्षेत्र के दोवटिया गांव का रहने वाला है, जो पूर्व में नक्सली संगठन में काम करता था.
लेकिन वर्तमान में बादल नामक अपराधी संगठन बनाकर बिहार, झारखंड और बंगाल सहित राज्यों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी दो बार जेल अभिरक्षा से फरार हो चुका था. वर्तमान में अपराधी जिले के 10 अपराध कर्मियों की सूची में नंबर 1 था. वहीं पुलिस उसकी गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मार रही है.
शीर्ष नक्सली अरविंद यादव को किया गिरफ्तार
खैरा थाना क्षेत्र के डूमरिया के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए छापेमारी अभियान में सुरक्षाबलों ने शीर्ष नक्सली अरविंद यादव का मुख्य सहयोगी सहित तीन नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि शुक्रवार को जमुई एसपी अभियान सुधांशु कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि जोनल कमांडर का सहयोगी के साथ खैरा थाना क्षेत्र के डुमरिया आया हुआ है और कोई बड़ी घटना की सूचना के बाद थाने कि पुलिस द्वारा छापेमारी की गई. जिसमें हार्डकोर नक्सली कमांडर अरविंद साव राजेश सोरेन राजू सोरेन सहित तीन नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.
दो आरोपी लूट के सामान के साथ गिरफ्तार
मलयपुर थाना क्षेत्र के बंधन बैंक कर्मी के साथ लूटपाट करने का मुख्य आरोपी को हथियारबंद के सामान के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि 9 सितंबर को थाना क्षेत्र के बनौली गांव के पास एक बाइक से आए तीन हथियारबंद अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी से 18,700 रुपये, टैब, मोबाइल सहित अन्य सामान लूट लिया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है.
जबकि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के डोमामडहर गांव में पिलास कुमार हत्या मामले में लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस ने दो आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं एसपी प्रमोद मंडल ने बताया कि इनामी अपराधी एवं नक्सली सहित जिले में कुल 8 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछाताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.