जमुई: जमुई जिले के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में 70 वां वन महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. बिहार में मुख्यमंत्री की ओर से चलाए जा रहे 'जन जीवन हरियाली' अभियान के तहत यहां जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार और डीएफओ सत्यजीत कुमार की मौजूदगी में 100 पौधे भी लगाए गए. इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन और सैंकड़ों स्कूली बच्चों ने भाग लिया.
साढ़े 8 लाख पौधे लगाने का है लक्ष्य
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि 'जन जीवन हरियाली' के तहत जिले में साढ़े 8 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है. यहां सार्वजनिक सड़क, विद्यालय आदि में पौधे लगाए जा रहे हैं. अबकी बार स्कूलों में लगाए जा रहे पौधे विद्यार्थियों द्वारा गोद लिए जाएंगे ताकि वृक्षों का संरक्षण सही ढंग से हो सके.
विभाग लेगा जिम्मेदारी
डीएफओ सत्यजीत कुमार ने बताया कि पहले ऐसे ही पौधे लगा देते थे. जिस कारण कुछ पौधे ही बच पाते थे. बाकी पौधे संरक्षण न मिल पाने के वजह से खत्म हो जाते थे. इस बार जहां पौधा लगाया जाएगा. उसके संरक्षण की जिम्मेदारी विभाग की होगी. इसके साथ ही पौधे को लगाने और संरक्षण को लेकर व्यापक जन चेतना जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जमुई जिला पहले से ही हरा भरा है. इसे अब और हरा भरा किया जाएगा.
7 से 13 अगस्त तक साइकिलिंग अभियान
जिले के लोगों को जागरुक करने के लिए जमुई में 7 अगस्त से 13 अगस्त तक साइकिलिंग अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में जिले के प्रत्येक स्कूल में 5 पौधो को लगाए जाएंगे. पूरे कार्यक्रम को मिशन के रुप में लिया जाएगा. ताकि लोग अभियान के प्रति जागरुक हो सकें.