जमुई: केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल पर शुरू किए गए कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा रहा है. 16 जनवरी से शुरू हुए अभियान में अबतक कई लोग वैक्सीन ले चुके हैं. जिनमें जिले के कई नामी डॉक्टर्स और स्वास्थ्य समिति के अधिकारी भी शामिल हैं. इस टीकाकरण अभियान कुछ दिन पहले सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद ने कोरोना वैक्सीन की टीका लगवाया था.
सीएस ने लिया कोरोना वैक्सीन का टीका
कोरोना वैक्सीन का टीका लेने से अभी भी कई स्वास्थ्य कर्मी परहेज कर रहे हैं. वैसे स्वास्थ्य कर्मियों को प्रेरित करने के लिये जिला के वरीय चिकित्सक अब खुद पहले टीका लेने के लिए आगे आने लगे हैं. इस कड़ी में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. विजेंद्र सत्यार्थी ने कोरोना वैक्सीन का टीका लिया. वहीं, उनके अलावा फ्रंटलाइनर और 40 स्वास्थ्य कर्मियों ने भी टिका लगवाया. इस दौरान मौके पर डीएस एसीएमओ अस्पताल प्रबंधक सहित तमाम चिकित्सक भी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें - सारण: स्वास्थ्य कर्मी की संदिग्ध मौत, 18 जनवरी को लगी थी कोरोना वैक्सीन
'वैक्सीन को लेकर मन में किसी तरह का भ्रम नहीं पालें और अफवाहों से दूर रहें. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. इसलिए निर्भीक होकर सभी लोग वैक्सीनेशन कराएं. वैक्सीनेशन के दौरान सुरक्षा के हर मापदंडों का ख्याल रखा जा रहा है. ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. ऐसे में लोगों को बिना किसी झिझक के वैक्सीनेशन में सहयोग करना चाहिए और टीका लगवाना चाहिए.'- डॉ. सैयद नौशाद अहमद, उपाधीक्षक