जमुई: खैरा प्रखंड के कोड़वाडीह गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उसके आसपास सहित कुल चार गांव को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. साथ ही पुलिस कर्मियों की मदद से इलाकों में नजर रखी जा रही है.
दरअसल प्रवासियों के आने का सिलसिला के बाद कोरोना वायरस का मामला तेजी से बढ़ता गया. लॉकडाउन में मुबंई से जमुई पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद प्रशासन ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर सहित चार गांव को सील कर दिया साथ ही युवक की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
बिहार में 932 कोरोना केस
बता दें कि बिहार के 38 में 37 जिले कोरोना संक्रमित थे. लेकिन जमुई में भी कोरोना मरीज मिलने के बाद से पूरे बिहार में कोरोना वायरस तेजी से फैल गया है. बिहार में अब तक 932 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं. जिसमें 7 की मौत हो गई है.