ETV Bharat / state

जमुई में सीएसपी संचालक से 4 लाख 76 हजार की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम - 4 lakh 76 thousand looted in Jamui

सिकंदरा स्टेट बैंक से 4 लाख 76 हजार की निकासी कर लौट रहे सीएसपी संचालक से बाइक सवार अपराधियों ने रुपये लूट लिए. इस घटना को तीन अपराधियों ने अंजाम दिया. पुलिस मामले का जांच कर रही है.

4 lakh 76 thousand looted from CSP operator in Jamui
4 lakh 76 thousand looted from CSP operator in Jamui
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 9:18 PM IST

जमुई: जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित सबलबीघा मुसहरी के पास सीएसपी संचालक से बाइक सवार तीन अपराधियों ने 4 लाख 76 हजार की लूट की है. अपराधियों ने सीएसपी संचालक पर लाठी और डंडे से हमला किया. इस घटना में सीएसपी संचालक और उसका एक मित्र घायल हो गया है.

घायलों की पहचान सबलबीघा गांव निवासी तरुण कुमार और रजपुर गांव निवासी सौरभ कुमार के रूप में हुई है. घायल तरुण कुमरा रजपुरा गांव में सीएसपी का संचालन करता है. वो सिकंदरा स्टेट बैंक से 4 लाख 76 हजार रुपये की निकासी कर भुल्लो के रास्ते अपने गांव सबलबीघा जा रहा था. इसी दौरान पीछा करते हुए बाइक सवार अपराधियों ने उससे रुपये छीन लिए.

4 lakh 76 thousand looted from CSP operator in Jamui
मामले की जानकारी में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें:- लापता चावल व्यवसायी भाइयों की बरामदगी के लिए राइस मिलर एसोसिएशन का प्रशासन को अल्टिमेटम

घायल को अस्पताल में किया गया भर्ती
घायल अवस्था में दोनों युवक को परिजनों की मदद से सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार साहा ने कहा कि छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जमुई: जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित सबलबीघा मुसहरी के पास सीएसपी संचालक से बाइक सवार तीन अपराधियों ने 4 लाख 76 हजार की लूट की है. अपराधियों ने सीएसपी संचालक पर लाठी और डंडे से हमला किया. इस घटना में सीएसपी संचालक और उसका एक मित्र घायल हो गया है.

घायलों की पहचान सबलबीघा गांव निवासी तरुण कुमार और रजपुर गांव निवासी सौरभ कुमार के रूप में हुई है. घायल तरुण कुमरा रजपुरा गांव में सीएसपी का संचालन करता है. वो सिकंदरा स्टेट बैंक से 4 लाख 76 हजार रुपये की निकासी कर भुल्लो के रास्ते अपने गांव सबलबीघा जा रहा था. इसी दौरान पीछा करते हुए बाइक सवार अपराधियों ने उससे रुपये छीन लिए.

4 lakh 76 thousand looted from CSP operator in Jamui
मामले की जानकारी में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें:- लापता चावल व्यवसायी भाइयों की बरामदगी के लिए राइस मिलर एसोसिएशन का प्रशासन को अल्टिमेटम

घायल को अस्पताल में किया गया भर्ती
घायल अवस्था में दोनों युवक को परिजनों की मदद से सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार साहा ने कहा कि छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.