जमुई: जिले में 3 अलग-अलग जगहों पर जमीन को लेकर विवाद हुआ. इस दौरान हुई झड़प में 16 लोग घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
शिवसोना गांव में जमीन को लेकर विवाद
पहली घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के शिवसोना गांव की है. जहां 3 कट्ठा जमीन को लेकर गांव के ही नीरज कुमार और दरोगी तांती के बीच 3 सालों से विवाद चला आ रहा है. सोमवार की सुबह नीरज कुमार अपनी जमीन पर खेती कर रहा था. तभी दरोगी तांती और दशरथ तांती ने नीरज पर हमला कर दिया. उसे बचाने आए विजय कुमार, कमल यादव, शांति देवी, मंजू देवी सहित आधा दर्जन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. घटना की जानकारी के बाद लक्ष्मीपुर थाने के थानाध्यक्ष राजकुमार पासवान घटनास्थल पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
बरमसिया गांव से दूसरा मामला
दूसरी घटना झाझा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव की है. जहां 1 एकड़ जमीन को लेकर 1 सालों से दौलत यादव और विलास यादव के बीच विवाद चला रहा था. जिसको लेकर मामला न्यायालय में था. सोमवार की सुबह जबरन विलास यादव खेत की जुताई कर रहा था. धर्म देव यादव और दौलत यादव ने इसका विरोध किया. तभी दोनों ओर से हुई मारपीट में धर्म देव कुमार, दौलत यादव, कांति देवी, सजवा देवी सहित 4 लोग घायल हो गए.
नागवे गांव में घटी तीसरी घटना
वहीं, तीसरी घटना सिमुलतला थाना क्षेत्र के नागवे गांव की है. जहां रितु यादव और घनश्याम यादव के बीच 3 बीघा जमीन के को लेकर कई सालों से विवाद चला रहा था. सोमवार को दोनों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष से रितु यादव, पूर्णिमा देवी, टेक लाल यादव सहित 4 लोग घायल हो गए. जबकि दूसरे पक्ष से घनश्याम यादव, विक्रम यादव सहित अन्य लोग घायल हुए.