गोपालगंजः जिले के मांझा थाना क्षेत्र के उमर मठिया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान मारपीट में बीच-बचाव करने गए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, मृतक की पहचान हरबाशा गांव निवासी नागेंद्र यादव के रूप में हुई है.
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
मृतक युवक उमर मठिया अपने बहन से मिलने गया था. इसी बीच युवक के जीजा धूप नाथ और धूप नाथ के पटीदार के बीच जमीन को ले कर झगड़ा शुरू हो गया. दोनों ओर से लाठी डंडे से मार पीट शुरू हो गई. इसी बीच मृतक बीच बचाव करने गया, तभी आरोपियों ने बंदूक से उस युवक के सीने में गोली दाग दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक नगर थाना क्षेत्र के हरबाशा गांव निवासी भरत यादव के पुत्र नागेंद्र यादव बताया जाता है जो अपनी बहन के घर माझा थाना क्षेत्र के उमर मठिया गया था.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना को अंजाम देकर आरोपी घर छोड़ कर फरार हो गए. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगह छापेमारी शुरू कर जांच में जुट गई है.