गोपालगंज: बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पिपरा नया टोला गांव में मोबाइल विवाद में एक युवक के सिर में भाला घोंप कर हत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं इस घटना में तीन लोग जख्मी हो गए. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
इसे भी पढ़े:बिहार में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, कोरोना मरीजों की तरह रखा जाएगा रिकॉर्ड
मोबाइल को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबकि नया टोला पिपरा गांव निवासी प्रिंस कुमार यादव देर रात शादी समारोह से घर लौट रहा था. इसी बीच नामजदों द्वारा उसके साथ मारपीट कर मोबाइल छीन ली गई. जिसके बाद सुबह उसका भाई इस बात को लेकर आरोपियों के घर पहुंचा और इसकी शिकायत उसके परिजनों से कर दी. इसी दौरान दोनों पक्ष में विवाद हो गया और देखते ही देखते विवाद मारपीट होने लगा. जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए. जिसके बाद परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायल 35 वर्षीय संजीव कुमार यादव की मौत हो गई. वहीं इस मामले में सात लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
इसे भी पढ़े:बिहार में 25 मई के बाद बढ़ सकता है लॉकडाउन, शाम में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में फैसला संभव
चार लोग गिरफ्तार
इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ नरेश पासवान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य 3 लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. फिलहाल पीड़ितों के आवेदन के अनुसार मामला मोबाइल छीनने को लेकर हुए विवाद के वजह से हुआ है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ताकि इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके.