गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में अज्ञात बदमाशों ने युवक को चाकू मारकर हत्या (Youth Stabbed to Death in Gopalganj) कर दी. उचकागांव थाना क्षेत्र में छोटका सांखे गांव के पास बदमाशों ने सोमवार की देर रात काम कर घर लौट रहे युवक पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया. जख्मी अवस्था में सड़क किनारे तड़पते हुए युवक की कराहने की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढे़ं- दरभंगा में पपीता के पेड़ को लेकर विवाद, भतीजे ने चाकू से हमलाकर चाची को उतारा मौत के घाट
युवक की चाकू गोदकर हत्या: उचकागांव थाना अंतर्गत छोटका सांखे गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने सोमवार की देर रात काम कर घर लौट रहे मजदूर पर चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया. जख्मी अवस्था में सड़क किनारे तड़पते हुए युवक की दर्द से कराहते हुए युवक की आवाज स्थानीय लोग आनन-फानन में पहुंचे. वहां से उनलोगों ने जख्मी युवक को उठाकर तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के कवही गांव निवासी अनिल महतो (पिता बुनी लाल महतो) के रूप में हुई.
पेंटिंग का काम करता था युवक: जानकारी के मुताबिक युवक अपने मामा के पास रहकर पेंटिंग का काम करता था. काम करने के बाद अपने मामा के साथ वह कपरपुरा गांव के अपने घर वापस लौट रहा था. तभी किसी अज्ञात अपराधी ने उस पर चाकू से कई बार वार कर दिया. जिससे वह पुरी तरह लहूलूहान हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधियों ने इसे चाकू गोदने के बाद सड़क किनारे मरा हुआ समझकर फेंक दिया था. जब उसकी कराहने की आवाज मिली तब स्थानीय सदर अस्पताल भेजा गया था. जहां पहुंचने से पहले ही मौत हो गई.
मामा भी हुआ गायब: जबकि परिजनों के मुताबिक भांजे की मौत के बाद से ही उसका मामा जो साथ में घर लौट रहा था. उसी समय से वह भी गायब बताया जा रहा है. हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जबकि उसके मामा की तलाश में भी पुलिस जुट गई है.
"यह काम करने के बाद अपने मामा के साथ कपरपुरा गांव अपने घर वापस लौट रहा था. तभी किसी अज्ञात अपराधी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया तभी उसकी मौत हो गई" :मृतक का भाई