गोपालगंज: गोपालगंज में सड़क हादसा (Road accident in Gopalganj) हुआ है. नगर थाना क्षेत्र के चैन पट्टी गांव के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत (Youth died in road accident) हो गई. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव निवासी स्व. अवध किशोर तिवारी के 37 वर्षीय पुत्र विनीत तिवारी के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में कोहरे के कारण एक्सीडेंट, ट्रक और पिकअप की जोरदार टक्कर.. 4 लोग जख्मी
सड़क हादसे में युवक की मौत: दरअसल घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुचायकोट किसी काम के सन्दर्भ में गया था. युवक जब वापस अपने घर लौट रहा था. तब उसी दौरान नगर थाना क्षेत्र के चैन पट्टी के पास NH 27 पर आज सुबह एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार धक्का मार दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस: स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जाता है कि मृतक पूर्व में सदर अस्पताल में डाटा ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत था. युवक की मौत के बाद दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया ठ गया. इस घटना के बाद युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है. गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार सड़क हादसे के मामले बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज: सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को अनियंत्रित ट्रक ने मारा जोरदार टक्कर, अस्पताल में हुई मौत