गोपालगंज: जिले में बेखौफ अपराधियों ने फिर तांडव मचाया है. अज्ञात अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना मीरगंज के खरगी मोड़ के पास की है. बाइक सवार दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
घटना मीरगंज सिवान मुख्य सड़क हुई, जहां बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, सड़क के किनारे से राहगीरों ने उसके ननिहाल और पुलिस को सूचना दी.
ताबड़तोड़ गोलियों बरसा दी
बताया जा रहा है कि मृतक अनूप पांडे मसरख थाना जिला छपरा के रहने वाले थे. वह अपने मामा खरगी निवासी विश्वनाथ सिंह के घर आए हुए थे. वह घर जाने के लिए कार से निकले कि अपराधियों ने ओवरटेक कर उनको रुकवा दिया. अपराधियों ने युवक को गाड़ी से उतार कर उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पुलिस मामले की जांच कर रही है
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, इंस्पेक्टर हिमांशु शेखर ने कहा कि मौके से दो मोबाइल जब्त किया गया है. मामले की जांच हो रही है और जल्दी ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.