गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के भोरे थाना की पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को हथियार (Youth Arrested With Weapons In Gopalganj) के साथ दबोचा है. गिरफ्तार युवक के पास से दो देसी लोडेड कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. युवक को थाना क्षेत्र के बिलरुवा गांव से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक पर अपनी पत्नी की हत्या करने का भी आरोप है.
यह भी पढ़ें: गया में चावल व्यवसायी से लूट, हथियार के बल पर दुकान से नगदी और चांदी छीनकर ले गए अपराधी
छापेमारी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार : जानकारी के मुताबिक भोरे थाना क्षेत्र के बिलरुआ गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक आदतन अपराधी है. उसके पास से देसी कट्टा, गोली और खोखा बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान थाना क्षेत्र के बिलरुवा गांव निवासी ठाकुर चौधरी का बेटा हरेंद्र यादव के रूप में हुई है. वह पहले भी जेल जा चुका है.
पुलिस को देखते ही भागने लगा: थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार युवक वारदात को अंजाम देने के फिराक में था. सूचना मिलने के बाद एक टीम को छापेमारी के लिए भेजा गया. उसकी नजर पुलिस पर पड़ते ही वह भागने लगा. लेकिन पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. जब पकड़े गए बदमाश की जब तलाशी ली गई तो उसके कमर से दो देसी कट्टा लोडेड बरामद किया गया. साथ ही अंडरवियर के अंदर छिपाकर रखे दो जिंदा कारतूस और एक खोखा को भी बरामद कर लिया गया. इससे पहले भी वह हत्या के आरोप में जेल जा चुका है.
पत्नी की हत्या का भी आरोप: गिरफ्तार बदमाश पर अपनी पत्नी की हत्या का भी आरोप है. वर्ष 2016 में अपनी पत्नी की गला काट कर हत्या कर दी थी और घर छोड़ फरार हो गया था. वर्ष 2018 में भोरे के तत्कालीन थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने इसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. लेकिन 2018 के नवम्बर महीने में जमानत पर रिहा हो गया.