ETV Bharat / state

अपना हक मांगने पर देवर ने भाभी को हथोड़े से मारा, पति ने कहा- नहीं मिल रही है हमारी जमीन - sister in law injured

महिला के पति शम्भु प्रसाद व उसके भाई के बीच सम्पति के बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद का मामला चल रहा है. लेकिन इस मामले पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

अस्पताल में घायल महिला
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 10:28 AM IST

गोपालगंजः सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचिया मठिया गांव में सम्पति विवाद में देवर ने अपने ही भाभी पर हथौड़ेसे हमला कर दिया. जिससे वहबुरी तरह जख्मी हो गई.जख्मीमहिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

पीड़ित महिला गांव के हीशम्भु प्रसाद कीपत्नी बुचिया देवीहै.घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि शम्भु प्रसाद व उसके भाई के बीच सम्पति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था.इस बीच जब महिला ने अपनेअधिकार की मांग की तब आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. जिससे वह जख्मीहो गई.आनन-फानन में महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकाइलाज चल रहाहै.

अस्पताल में घायल महिला और बयान देता पति

महिला के पति ने क्या कहा
इस मामले मेंजख़्मी महिला के पति ने चार लोगों पर नामजद मामला दर्ज कराया है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है. महिला के पति ने ये भी बताया कि यह विवाद काफी दिनों से चल रहा है. लेकिन थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है. इस मामले में उसने डीआईजी और मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखा है. ताकि उसका हक मिल सके.

गोपालगंजः सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचिया मठिया गांव में सम्पति विवाद में देवर ने अपने ही भाभी पर हथौड़ेसे हमला कर दिया. जिससे वहबुरी तरह जख्मी हो गई.जख्मीमहिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

पीड़ित महिला गांव के हीशम्भु प्रसाद कीपत्नी बुचिया देवीहै.घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि शम्भु प्रसाद व उसके भाई के बीच सम्पति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था.इस बीच जब महिला ने अपनेअधिकार की मांग की तब आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. जिससे वह जख्मीहो गई.आनन-फानन में महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकाइलाज चल रहाहै.

अस्पताल में घायल महिला और बयान देता पति

महिला के पति ने क्या कहा
इस मामले मेंजख़्मी महिला के पति ने चार लोगों पर नामजद मामला दर्ज कराया है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है. महिला के पति ने ये भी बताया कि यह विवाद काफी दिनों से चल रहा है. लेकिन थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है. इस मामले में उसने डीआईजी और मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखा है. ताकि उसका हक मिल सके.

Intro:सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचिया मठिया गांव में सम्पति विवाद में देवर ने अपने भाभी पर हथौड़ा से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जख़्मी महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जख़्मी महिला शम्भु प्रसाद के पत्नी बुचिया देवी बताई जाती है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि शम्भु प्रसाद व उसके भाई के बीच सम्पति के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इस बीच जब महिला ने अपना अधिकार की मांग की तब आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की जिससे वह जख़्मी हो गई। आनन फ़ानन में महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज चल रही है। इस मामले पर जख़्मी महिला के पति ने चार लोगों पर नामजद मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है


Body:na


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.