ETV Bharat / state

गोपालगंज में सियार ने दो दर्जन लोगों को किया जख्मी, गुस्साये ग्रामीणों ने.. - गोपालगंज में सियार का आतंक

जिले के कुचायकोट प्रखण्ड के विशंभरपुर गांव में सियार ने हमला कर कई लोगों काे घायल कर दिया था. शनिवार काे ग्रामीणों ने उस सियार (Villagers killed jackal in Gopalganj) को मार डाला.

सियार
सियार
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 3:56 PM IST

गोपालगंज: जिले के कुचायकोट प्रखण्ड के विशंभरपुर गांव में सियार के आतंक से ग्रामीण दहशत में थे. सियार ने अबतक दो दर्जन से ज्यादा लोगों पर हमला कर जख्मी कर दिया था. वन विभाग को सूचना दिये जाने के बाद भी सियार को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गयी, लिहाजा आक्रोशित लोगों ने सियार को पीट-पीटकर मार डाला (Villagers killed jackal in Gopalganj). जख्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है, जहां डॉक्टरों ने जख्मियों का इलाज किया.

इसे भी पढ़ेंः कैमूर में घास समझकर भैंस ने खाया बम, ब्लास्ट से फटा गलफड़ा


जंगली सियार के कारण दहशतः मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से कुचायकोट प्रखण्ड के विशम्भरपुर समेत आस पास के गांव में एक जंगली सियार के भय से लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ हुआ था. गांव के कई लोगों पर सियार ने हमला कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया था. जिससे गांव वालों के बीच दहशत था. शनिवार काे गांव वालों ने सियार को उस समय मार दिया जब उसने एक महिला सुनीता देवी पर हमला कर दिया था.

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज से गैस रिसाव के दौरान अगलगी में दंपती समेत 4 की मौत, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल

सियार गांव के पास ही रह रहा थाः सियार के हमले से सुनीता देवी बुरी तरह जख्मी हो गई. इसके पहले भी राम प्रवेश समेत दो दर्जन लोगों पर हमला कर चुका था. वन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होता देख ग्रामीणों ने ही उसे पीट पीट कर मार डाला. स्थानीय लोगों ने बताया कि सियार कई दिनों से पागल अवस्था में चौर से आकर गांव के नजदीक ही रह रहा था. लेकिन, अभी तक सियार को पकड़ा नहीं जा सका था. ग्रामीणों का कहना था कि अगर समय रहते वन विभाग टीम ने उसे पकड़ लिया होता तो किसी पर भी हमला नहीं करता.



"सियार कई दिनों से गांव के पास ही रह रहा था. कई लोगों काे घायल कर दिया था. अगर समय रहते वन विभाग टीम ने उसे पकड़ लिया होता तो किसी पर भी हमला नहीं करता" -ग्रामीण

गोपालगंज: जिले के कुचायकोट प्रखण्ड के विशंभरपुर गांव में सियार के आतंक से ग्रामीण दहशत में थे. सियार ने अबतक दो दर्जन से ज्यादा लोगों पर हमला कर जख्मी कर दिया था. वन विभाग को सूचना दिये जाने के बाद भी सियार को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गयी, लिहाजा आक्रोशित लोगों ने सियार को पीट-पीटकर मार डाला (Villagers killed jackal in Gopalganj). जख्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है, जहां डॉक्टरों ने जख्मियों का इलाज किया.

इसे भी पढ़ेंः कैमूर में घास समझकर भैंस ने खाया बम, ब्लास्ट से फटा गलफड़ा


जंगली सियार के कारण दहशतः मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से कुचायकोट प्रखण्ड के विशम्भरपुर समेत आस पास के गांव में एक जंगली सियार के भय से लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ हुआ था. गांव के कई लोगों पर सियार ने हमला कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया था. जिससे गांव वालों के बीच दहशत था. शनिवार काे गांव वालों ने सियार को उस समय मार दिया जब उसने एक महिला सुनीता देवी पर हमला कर दिया था.

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज से गैस रिसाव के दौरान अगलगी में दंपती समेत 4 की मौत, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल

सियार गांव के पास ही रह रहा थाः सियार के हमले से सुनीता देवी बुरी तरह जख्मी हो गई. इसके पहले भी राम प्रवेश समेत दो दर्जन लोगों पर हमला कर चुका था. वन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होता देख ग्रामीणों ने ही उसे पीट पीट कर मार डाला. स्थानीय लोगों ने बताया कि सियार कई दिनों से पागल अवस्था में चौर से आकर गांव के नजदीक ही रह रहा था. लेकिन, अभी तक सियार को पकड़ा नहीं जा सका था. ग्रामीणों का कहना था कि अगर समय रहते वन विभाग टीम ने उसे पकड़ लिया होता तो किसी पर भी हमला नहीं करता.



"सियार कई दिनों से गांव के पास ही रह रहा था. कई लोगों काे घायल कर दिया था. अगर समय रहते वन विभाग टीम ने उसे पकड़ लिया होता तो किसी पर भी हमला नहीं करता" -ग्रामीण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.