ETV Bharat / state

गोपालगंज: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे JDU महासचिव को ग्रामीणों ने बनाया बंधक - JDU general secretary Manjit Singh

जदयू महासचिव मंजीत सिंह दुष्कर्म पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध करते हुए उन्हें बंधक बना लिया. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर पूर्व विधायक को मुक्त कराया.

गोपालगंज
गोपालगंज
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 11:03 PM IST

गोपालगंज: जिले में गुरुवार को दुष्कर्म पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक व जदयू महासचिव मंजीत सिंह को स्थनीय लोगों ने बंधक लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

गोपालगंज
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

दरअसल जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र में एक 9 वर्षीय बच्ची के साथ उसी के पटीदारों ने दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करके शव को बक्से में छिपा कर पूरा परिवार फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आज पूर्व विधायक और जदयू महासचिव मंजीत सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध करते हुए उन्हें बंधक बना लिया. मौके पर ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए आरोपियों के फांसी की मांग की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

फांसी की सजा की मांग
मामला उग्र होता देख पूर्व विधायक ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर पूर्व विधायक को मुक्त कराया. स्थानीय मुखिया ने बताया कि घटना के दो दिन बीत गए हैं, लेकिन अब तक कोई भी बड़ा अधिकारी मामले का संज्ञान लेने नहीं पहुंचा है. वहीं, मृतक के पिता ने न्याय की गुहार लगाते हुए जघन्य अपराध करने वालो को तत्काल फांसी की सजा की मांग की.

गोपालगंज: जिले में गुरुवार को दुष्कर्म पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक व जदयू महासचिव मंजीत सिंह को स्थनीय लोगों ने बंधक लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

गोपालगंज
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

दरअसल जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र में एक 9 वर्षीय बच्ची के साथ उसी के पटीदारों ने दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करके शव को बक्से में छिपा कर पूरा परिवार फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आज पूर्व विधायक और जदयू महासचिव मंजीत सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध करते हुए उन्हें बंधक बना लिया. मौके पर ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए आरोपियों के फांसी की मांग की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

फांसी की सजा की मांग
मामला उग्र होता देख पूर्व विधायक ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर पूर्व विधायक को मुक्त कराया. स्थानीय मुखिया ने बताया कि घटना के दो दिन बीत गए हैं, लेकिन अब तक कोई भी बड़ा अधिकारी मामले का संज्ञान लेने नहीं पहुंचा है. वहीं, मृतक के पिता ने न्याय की गुहार लगाते हुए जघन्य अपराध करने वालो को तत्काल फांसी की सजा की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.