गोपालगंज: गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के अरार गांव स्थित एक तालाब में नहाने गए दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत (Death by drowning in Gopalganj) हो गई. वहीं एक युवक ने तैरकर अपनी जान बचाई. फिलहाल घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तलाब से बाहर निकलवाकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव निवासी किताबुद्दिन मियां का 16 वर्षीय बेटा रूस्तम अली व फिरोज अली का 17 वर्षीय बेटा साजिद अली के रूप में की गई है.
पढ़ें- तेज हवा और लहरों के थपेड़े से गंगा में डूबी बालू लदी 3 नाव, 6 मजदूर और नाविक लापता
डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत: पीड़ित युवक ने कि रुस्तम व साजिद (death of cousins in Gopalganj) एक बाइक पर सवार होकर घर से बाजार की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते मे ही अरार गांव के पास स्थित एक तलाब में दोनों चचेरे भाई व आसिफ तलाब में नहाने के लिए चले गए. इसी दौरान तीनों गहरी खाई में चले गए. इसके बाद दोनों युवक डूबने लगे. तीसरे युवक ने दोनों को बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सका. उसने तैर कर तालाब से बाहर निकल कर शोर मचाना शुरू किया.
"दोनों डूबने लगा तीसरे लड़के ने बचाने की कोशिश की लेकिन नहीं बचा सका.भोजपुरवा पोखर पर हादसा हुआ."- मृतक के पिता
परिवार में कोहराम: मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई. सूचना पाकर परिजन भी पहुंच गए. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों का शव तालाब से बाहर निकलवाकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. घर के दो चिराग बुझ गए. घटना के बाद से दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. रुस्तम की दो बहनें हैं जबकि साजिद अपने भाई बहनों में मंझिला था. दोनों चचेरे भाई दोस्त की तरह रहा करते थे. साथ घूमते थे साथ ही पढ़ते थे और दुनिया को भी साथ में ही दोनों ने अलविदा कह दिया. दोनों एक ही स्कूल के ग्यारहवीं के छात्र थे.
"भोजपुरवा में दो बच्चों की मौत हो गई है. लोगों की मदद से शव बाहर निकाला गया है. नहाने के दौरान हादसा हुआ."- ललन कुमार, इंस्पेक्टर नगर