गोपालगंज: कटेया थाना क्षेत्र के करकटहां गांव में चुनावी चर्चा के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस मारपीट की घटना में दो लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. इन घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
चुनावी चर्चा के दौरान मारपीट
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि करकटहां गांव के कुछ लोग श्रीराम तिवारी की दुकान पर बैठक कर चुनावी चर्चा कर रहे थे. इस चर्चा में सरकार बनने और जीत-हार पर बहस चल रही थी. इसी बीच दुकानदार जख्मी श्री राम तिवारी ने मामले को खत्म करने की बात कही. जिसके बाद लोगों ने दुकानदार के साथ मारपीट की.
जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि आपस में मारपीट शुरू हो गई. वहीं अपने भाई को बचाने पहुंचे ह्र्दयनन्द तिवारी को भी आरोपियों ने जमकर पिटाई कर सिर फोड़ दिया. इसके बाद अन्य लोगों के सहयोग उसे सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने स्थानीय थाना में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई है. इस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.