गोपालगंज: जमीन विवाद में एक व्यक्ति पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है. इससे वह बुरी तरह से झुलस गया. परिजनों ने पीड़ित को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
मामला जिले के यादोपुर थाना क्षेत्र के हिरापाकड़ गांव का है. बताया जा रहा है कि इस गांव के निवासी विजय सिंह और उसके पड़ोसी से सड़क को लेकर विवाद चल रहा था. इस बात को लेकर बुधवार को विजय की उसके पड़ोसी से झगड़ा हो गया. जिसके बाद पड़ोसी ने विजय के उपर तेजाब फेंक दिया. इससे वह बुरी तरह से झुलस गया.
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने विजय को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, पीड़ित ने इस मामले में अपने पड़ोसी मुकुल प्रसाद समेत चार लोगों को नामजद किया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.