गोपालगंजः जिले के बिजयीपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां के रौतारी मोड़ के पास एक बोलेरो का चक्का ब्लास्ट हो गया, जिस कारण बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में बोलेरो सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि अन्य कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. जिनका इलाज विभिन्न नर्सिंग होम्स में चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज: सासामुसा के पास बस ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, दोनों की मौत
तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत
जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा उस वक्त हुआ, जब देवरिया से बिजयीपुर आ रही एक बोलेरो गाड़ी का टायर रौतारी मोड़ के पास ब्लास्ट कर गया. टायर ब्लास्ट करते ही बोलेरो सड़क किनारे पलट गई. जिसमें सवार तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे, जो देवरिया जिले के महुआ पाटन के रहने वाले थे और बिजयीपुर के खुटहां गांव में किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे.
चालक सहित दो अन्य घायल
इस दर्दनाक हादसे में चालक सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों का जिले के विभिन्न नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. फिलहाल घटना कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.