गोपालगंज: मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोइनी बाजार में देर रात चोरों ने एक साथ आठ दुकानों के ताला को तोड़ कर लाखों रुपये के कीमती सामान और नगद की चोरी कर ली. इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.
कोइनी बाजार में चोरी
जिले में चोरों का आतंक काफी बढ़ता जा रहा है. जिसका ताजा उदाहरण कोइनी बाजार में देखने को मिला. देर रात चोरों ने एक-एक कर आठ दुकानों का ताला तोड़कर उसमें रखे गए लाखों के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. बताया जाता है कि कोइनी बाजार के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए.
ताला तोड़कर लाखों की चोरी
इसी बीच रात में बाजार में पहुंचे चोरों ने कोइनी गांव निवासी योगेंद्र साह के तेल गोदाम का ताला तोड़कर हजारों रुपये के कीमती सामान चुरा लिए. यहां चोरी करने के बाद चोरों ने कोइनी खान टोला गांव निवासी जाकिर हुसैन के दुकान का ताला तोड़कर नगदी सहित सामान चुरा लिया.
अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन
इसके बाद चोर एक-एक कर पान की गुमटी सहित 6 अन्य दुकानों का ताला तोड़कर हजारों रुपये कीमत के सामान चुरा कर फरार हो गए. सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदारों को इस चोरी की जानकारी होने पर दुकानदारों ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया.
जांच में जुटी पुलिस
प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. दुकानदारों ने बताया कि उनकी दुकान में ही सभी सामान रहता था. ऐसी घटना की किसी को आशंका नहीं थी. इस चोरी से उनके समक्ष भोजन का संकट खड़ा हो जाएगा, पुलिस इमानदारी पूर्वक मामले की जांच कर चोरों की गिरफ्तारी करे.