गोपालगंज: जिले में लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने के लिये जिला प्रशासन ने 2 ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल करना शुरू किया है. ये ड्रोन कैमरे सदर अनुमंडल व हथुआ अनुमंडल के गली मोहल्लों व इमारतों की निगरानी करेंगे. इन दोनों ड्रोन की शुरुआत जिला समाहरणालय से डीआरडीए के कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा की गई है.
दरअसल, कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण सरकार गोपालगंज जिला प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि इन दोनों ड्रोन कैमरों के माध्यम से सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर नजर रखी जायेगी और ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
ड्रोन के माध्यम से रखी जायेगी नजर
इस संदर्भ में डीआरडीए के प्रोग्राम ऑफिसर साहेब यादव ने बताया कि ये दोनों ड्रोन कैमरे सर्विंलान्स का काम करेंगे. लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी.