गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र के मिंज स्टेडियम में एक छात्रा की मौत हो गई. मृत छात्रा सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के भलुई गांव निवासी राघव महतो की पुत्री निभा कुमारी बताई जा रही है. निभा पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज के होटल में मिली सीआईडी सब इंस्पेक्टर की डेड बॉडी, कमरे में पड़ी थीं शराब की 2 खाली बोतलें
छात्रा की मौत
दरअसल मृतका निभा कुमारी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा पास करने के बाद शारीरिक परीक्षा के लिए तैयारी कर रही थी. सुबह वह रोज की तरह मिंज स्टेडियम में दौड़ लगाने के घर से निकली. मिंज स्टेडियम में दौड़ लगा ही रही थी कि इस दौरान वह अचानक गिर कर बेहोश हो गई. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. लेकिन परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को लेकर घर रवाना हो गए. बता दें कि 10 दिन पहले शहर के जदोपुर के रहने वाले चंदू अग्रवाल की मॉर्निंग वाक के दौरान मौत हो गई थी. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.