गोपालगंजः विदेश की लाखों की आमदनी छोड़कर एक शख्स जिले में स्कूटी से घूम-घूमकर चाय बेच रहे हैं. इनकी चाय की खासियत है कि लोगों को इनका इंतजार रहता है. आज लगभग 200 इनके नियमित ग्राहक हैं. इतना ही नहीं चाय पीने के बाद लोग कप इधर-उधर नहीं फेंके इसके लिए ये अपने साथ एक डस्टबीन भी लेकर चलते हैं.
देश निर्माण में योगदान
यह कहानी है जिला मुख्यालय से करीब 27 किलोमीटर दूर हथुआ प्रखंड के हथुआ गांव निवासी गुलाम अब्बास के पुत्र मोहम्मद अब्बास की. जिन्होंने सऊदी अरब में इलेक्ट्रिक इंजीनियर के रूप में नौकरी की. लंबे समय तक वहां काम करने बाद इन्होंने फैसला लिया की अब वतन लौटा जाए और वहां ही कुछ रोजगार करने के साथ-साथ देश निर्माण में भी अपना योगदान दिया जाए.
फोनकर बुलाते हैं लोग
इसी प्रेरणा के साथ देश लौटे अब्बास ने यहां हर्बल चाय का बिजनेस शुरू किया. परिचितों ने तो पहले इनके इस पहल का मजाक उड़ाया. लेकिन इन्होंने किसी बात का परवाह किए बगैर अपने काम में डटे रहे. आज आलम यह है कि जिले में लोगों को इनके आने का इंतजार रहता है. ये जहां अपनी स्कूटी खड़ी करते हैं, वहां चाय प्रेमियों की भीड़ लग जाती है. लोग इन्हें फोनकर भी बुलाते हैं. लोगों के बुलावे पर ये स्कूटी से तुरंत वहां पहुंच जाते हैं.
ये भी पढ़ेंः मशरूम की खेती कर पार्वती ने बदली घर की तस्वीर, बन गई महिलाओं की रोल मॉडल
क्या है हर्बल चाय और इसके फायदे
अब्बास अपनी चाय में दालचीनी, कालीमिर्च, इलाइची, नमक, नींबू, चायपत्ती और चीनी डालते हैं. जो स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है. ये गठिया, तनाव, अवसाद, आलस, थकान, ऊर्जा में कमी और सिरदर्द जैसी परेशानियों में बहुत असरकारी माना जाता है. डायबिटीज, मोटापा और दिल की बीमारियों के मरिजों के लिए भी यह चाय उपयोगी है.