ETV Bharat / state

गोपालगंज: वाहन जांच के दौरान 26 किलो गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार - bihar news update

गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 26 किलो गांजा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जब्त गांजा उत्तर प्रदेश से मोतिहारी ले जाया जा रहा था.

गोपालगंज
गोपालगंज
author img

By

Published : May 31, 2021, 10:19 AM IST

गोपालगंज: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर पुलिस (Bihar Police) ने वाहन जांच के दौरान एक कार से 26 किलो गांजा बरामद किया है. साथ ही कार को जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार (smuggler arrested) कर लिया गया. पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर: ड्रग्स रैकेट का पुलिस ने किया खुलासा, भाारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

वाहन चेकिंग के दौरान तस्कर गिरफ्तार
दरअसल, कुचायकोट थाना पुलिस रोज की तरह आज भी वाहन जांच में जुटी थी. इसी दौरान बलथरी पुलिस पोस्ट के पास वाहन जांच के क्रम में एक कार को रोककर जब तलाशी ली गई तो उसमें से करीब 26 किलो गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने कार चालक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पुलिस को इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की जानकारी मिली है.

पूछताछ के दौरान तस्करों के नेटवर्क की मिली जानकारी
पूछताछ में पुलिस को इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की जानकारी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. गांजा बरामदगी के बारे में थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी ने बताया कि एसआई मुस्लिम राइन के नेतृत्व में पुलिस की टीम बलथरी पुलिस पोस्ट पर रोज की तरह वाहनों की जांच कर रही थी. इसी क्रम में एक संदिग्ध कार की तलाशी में 26 किलो गांजा बरामद किया गया.

उत्तर प्रदेश से मोतिहारी लाया जा रहा था गांजा
गिरफ्तार तस्कर की पहचान पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन थाना के कदमवा गांव का निवासी नीरज राज के तौर पर हुई है. जांच पड़ताल के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली है कि जब्त गांजा उत्तर प्रदेश से मोतिहारी लाया जा रहा था. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

गोपालगंज: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर पुलिस (Bihar Police) ने वाहन जांच के दौरान एक कार से 26 किलो गांजा बरामद किया है. साथ ही कार को जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार (smuggler arrested) कर लिया गया. पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर: ड्रग्स रैकेट का पुलिस ने किया खुलासा, भाारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

वाहन चेकिंग के दौरान तस्कर गिरफ्तार
दरअसल, कुचायकोट थाना पुलिस रोज की तरह आज भी वाहन जांच में जुटी थी. इसी दौरान बलथरी पुलिस पोस्ट के पास वाहन जांच के क्रम में एक कार को रोककर जब तलाशी ली गई तो उसमें से करीब 26 किलो गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने कार चालक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पुलिस को इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की जानकारी मिली है.

पूछताछ के दौरान तस्करों के नेटवर्क की मिली जानकारी
पूछताछ में पुलिस को इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की जानकारी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. गांजा बरामदगी के बारे में थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी ने बताया कि एसआई मुस्लिम राइन के नेतृत्व में पुलिस की टीम बलथरी पुलिस पोस्ट पर रोज की तरह वाहनों की जांच कर रही थी. इसी क्रम में एक संदिग्ध कार की तलाशी में 26 किलो गांजा बरामद किया गया.

उत्तर प्रदेश से मोतिहारी लाया जा रहा था गांजा
गिरफ्तार तस्कर की पहचान पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन थाना के कदमवा गांव का निवासी नीरज राज के तौर पर हुई है. जांच पड़ताल के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली है कि जब्त गांजा उत्तर प्रदेश से मोतिहारी लाया जा रहा था. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.