गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक स्थिति सरेया वार्ड नंबर 2 में छापेमारी के दौरान 2 देसी कट्टा, तीन कारतूस और 20 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगालने में लगी हुई है.
हथियार के साथ स्नैक बरामद
एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि अहले सुबह सूचना मिली थी कि शहर के सरेया वार्ड संख्या-2 में कुछ युवक स्मैक की खरीद ब्रिकी कर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, एएसआई जितेंद्र कुमार ने सरेया वार्ड संख्या-2 मोहल्ले में छापेमारी कर 20 पुड़िया स्मैक बरामद किया. इसके साथ मोहल्ले के निवासी भुखल प्रसाद चौरसिया के पुत्र विकास कुमार और मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने दो कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.
2 तस्कर गिरफ्तार
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान स्मैक के धंधे से जुड़े कारोबारियों के बारे में जानकारी दी है. आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस स्मैक के धंधे से जुड़े कारोबारियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. उन्होंने बताया कि सरेया मोहल्ले में ही आधा दर्जन से अधिक स्मैक के कारोबारियों को चिन्हित किया गया है. बहरहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.