ETV Bharat / state

लॉकडाउन: लोगों को घर से नहीं निकलने के लिए पुलिस कर रही है विनती, हो रही है तारीफ - SI takes unique initiative

लॉकडाउन के दौरान लोगों के घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है. इसके बावजूद कुछ लोग बेवजह घर से बाहर निकल कर घूमते हुए नजर आते हैं. मामले में जिले के नगर थाना में तैनात एसआई राजेश राय पिछले कई दिनों से एक अनोखी पहल करते नजर आ रहे हैं.

गोपालगंज लॉकडाउन
गोपालगंज लॉकडाउन
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 3:50 PM IST

गोपालगंज: शहर के नगर थाने में तैनात एक एसआई की अनोखी पहल देख लोग उनके मुरीद हो गए हैं. एसआई और उनकी टीम लॉकडाउन के दौरान बिना वजह बाहर घूम रहे लोगों को हाथ जोड़कर विनम्रता से घर में रहने की अपील करते हैं. इस वजह से एसआई और उनकी टीम की काफी प्रशंसा हो रही है.

एसआई राजेश राय की अनोखी पहल
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान लोगों के घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है. इसके बावजूद कुछ लोग बेवजह घर से बाहर निकल कर घूमते हुए नजर आते हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस की डंडा बरसाने वाली तस्वीर आए दिन देखने को मिल रही है. वहीं, इसके उलट मामले में जिले के नगर थाना में तैनात एसआई राजेश राय पिछले कई दिनों से एक अनोखी पहल करते नजर आ रहे हैं.

गोपालगंज
एसआई टीम लोगों से अपील करती हुए

प्रयास का है सकारात्मक परिणाम
बता दें कि राजेश अपने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ गली-गली घूमकर लोगों से हाथ जोड़कर घर में रहने का निवेदन कर रहे हैं. इनके इस पहल का सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है. इनके हाथ जोड़कर मना करने के अनोखे तरीके पर सड़क और मुहल्ले में बिना वजह घूमने वाले लोग आसानी से अपने घर वापस लौट जाते हैं. साथ ही वही लोग इनकी तारीफ भी करने लगते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जागरुकता ही महामारी से बचाव का साधन'
वहीं, अब एसआई द्वारा किए गए अनोखे पहल की चर्चा दूर-दूर तक होने लगी है. मामले में एसआई ने कहा कि यह बीमारी मानव जीवन के लिए एक बड़ा खतरा है. हम पुलिस वाले रात-दिन आम लोगों के लिए तैनात रहते हैं. जनता को किसी तरह की कोई समस्या ना हो और लॉक डाउन को भी सफल बनाने के लिए हम लोग प्रयासरत हैं. मैं आम जनता से निवेदन करता हूं कि इस बीमारी के प्रति सचेत रहें. जागरूक रहें, क्योंकि अभी जागरुकता ही इससे बचाव का साधन है.

'हम सब सिर्फ इंसान हैं'
एसआई ने आगे बताया कि हम लोग भी कोरोना महामारी को लेकर अपने माध्यम से लोगों में जागरुकता फैला रहे हैं. आश्वस्त होते हुए उन्होंने कहा कि अंत में कोरोना को हारना ही पड़ेगा. वहीं, पुलिस की ओर से आम जनता पर सख्ती और पिटाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि आम जनता भी एक इंसान हैं और हम भी वर्दी के पीछे एक इंसान हैं. हम लोग घर-घर, गली-गली जाकर लोगों से आग्रह करते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें और अपने घर में रहें.

गोपालगंज: शहर के नगर थाने में तैनात एक एसआई की अनोखी पहल देख लोग उनके मुरीद हो गए हैं. एसआई और उनकी टीम लॉकडाउन के दौरान बिना वजह बाहर घूम रहे लोगों को हाथ जोड़कर विनम्रता से घर में रहने की अपील करते हैं. इस वजह से एसआई और उनकी टीम की काफी प्रशंसा हो रही है.

एसआई राजेश राय की अनोखी पहल
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान लोगों के घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है. इसके बावजूद कुछ लोग बेवजह घर से बाहर निकल कर घूमते हुए नजर आते हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस की डंडा बरसाने वाली तस्वीर आए दिन देखने को मिल रही है. वहीं, इसके उलट मामले में जिले के नगर थाना में तैनात एसआई राजेश राय पिछले कई दिनों से एक अनोखी पहल करते नजर आ रहे हैं.

गोपालगंज
एसआई टीम लोगों से अपील करती हुए

प्रयास का है सकारात्मक परिणाम
बता दें कि राजेश अपने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ गली-गली घूमकर लोगों से हाथ जोड़कर घर में रहने का निवेदन कर रहे हैं. इनके इस पहल का सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है. इनके हाथ जोड़कर मना करने के अनोखे तरीके पर सड़क और मुहल्ले में बिना वजह घूमने वाले लोग आसानी से अपने घर वापस लौट जाते हैं. साथ ही वही लोग इनकी तारीफ भी करने लगते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जागरुकता ही महामारी से बचाव का साधन'
वहीं, अब एसआई द्वारा किए गए अनोखे पहल की चर्चा दूर-दूर तक होने लगी है. मामले में एसआई ने कहा कि यह बीमारी मानव जीवन के लिए एक बड़ा खतरा है. हम पुलिस वाले रात-दिन आम लोगों के लिए तैनात रहते हैं. जनता को किसी तरह की कोई समस्या ना हो और लॉक डाउन को भी सफल बनाने के लिए हम लोग प्रयासरत हैं. मैं आम जनता से निवेदन करता हूं कि इस बीमारी के प्रति सचेत रहें. जागरूक रहें, क्योंकि अभी जागरुकता ही इससे बचाव का साधन है.

'हम सब सिर्फ इंसान हैं'
एसआई ने आगे बताया कि हम लोग भी कोरोना महामारी को लेकर अपने माध्यम से लोगों में जागरुकता फैला रहे हैं. आश्वस्त होते हुए उन्होंने कहा कि अंत में कोरोना को हारना ही पड़ेगा. वहीं, पुलिस की ओर से आम जनता पर सख्ती और पिटाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि आम जनता भी एक इंसान हैं और हम भी वर्दी के पीछे एक इंसान हैं. हम लोग घर-घर, गली-गली जाकर लोगों से आग्रह करते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें और अपने घर में रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.