गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती की शादी की सूचना पाकर एक युवक ने उसके परिजन और लड़के के परिजनों के पास फोन कर शादी नहीं करने की धमकी दिया (Sarfira threatens to kill girl family) है. साथ ही शादी होने के बाद गोली मारने की चेतवानी भी दी है. इस धमकी भरे कॉल के बाद दोनों पक्षों के परिजनों के बीच भय का महौल है. वहीं लड़की के परिजनों द्वारा स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें-दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी
सिरफिरे दे रहा जान से मारने की धमकी: घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती की शादी 17 सितंबर को होनी है. इसकी जानकारी मिलने के बाद सिवान जिले के रहने वाले शोएब नाम के युवक ने युवती के परिजनों को फोन कर कहा कि अगर शादी हुई तो दोनों दूल्हा दुल्हन को गोली मार दी जाएगी. वहीं धमकी मिलने के बाद लड़की के भाई ने फुलवरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया जाता है कि शनिवार से लगातार आरोपी युवक द्वारा फोन कर लड़की के भाई और उसके दादा के अलावा दूल्हा पक्ष के परिवार को धमकी दी जा रही है.
"मेरी बहन की शादी में एक सप्ताह का टाइम है. एक सिवान जिले का लड़का जिसका नाम शोएब अली है. वो बार-बार फोनकर धमकी दे रहा है कि शादी करोगे तो तुम्हारी बहन को गोली मार देंगे और तुमको भी गोली मार देंगे. हमारे नंबर पर फोन कर तंग कर रहा है. हमारे दादा के नंबर पर भी फोन कर धमका रहा है और लड़के वालों को भी फोन कर धमकी दे रहा है और शादी नहीं करने के लिए कह रहा है."- परिजन
"पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई कर रही है. कांड दर्ज कर लिया गया है. कॉल का सीडीआर निकाला जा रहा है. पुलिस धमकी देने वाले की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है."- नरेश कुमार, एसडीपीओ, हथुआ
ये भी पढ़ें-बिहार में पूर्व एमएलसी और उनके बेटे की थाने में दबंगई, DSP को देख लेने की दी धमकी