गोपालगंज: शहर के यादोपुर चौक के पास राजद कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राजद कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की. वहीं, इस दौरान बरौली के विद्यायक नेमतुल्लाह और राजद नेता महंत सत्यदेव दास ने राजद के युवा जिलाध्यक्ष को माला पहनाकर सम्मानित किया.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है. जिले के राजद कार्यालय में राजद कार्यकर्ताओं ने एक सम्मान सामरोह आयोजित किया. इस कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने युवा राजद जिलाध्यक्ष संतोष यादव को नव निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं और बधाई दी.
'युवा राजद पार्टी की रीढ़ है'
इस दौरान विधायक मो. नेमतुल्लाह ने कहा कि आज युवा राजद के जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है. युवा राजद पार्टी की रीढ़ है. हम लोग उम्मीद करते हैं कि ये लालू यादव के विचारों को गांव-गांव तक ले जाएंगे.