गोपालगंज: बैकुंठपुर अंचल कार्यालय में तैनात एक राजस्व कर्मचारी की संदेहास्पद स्थिति में मौत (Revenue employee died in Gopalganj) हो गई है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान सहरसा जिले के झपरा टोला गांव निवासी मलिक शर्मा के 51 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार सिंह के रूप में की गई.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज में युवक की मौत, परिजनों ने पत्नी समेत सात लोगों पर दर्ज कराया मर्डर का केस
राजस्व कर्मचारी की अचानक बिगड़ी तबीयत: दरअसल घटना के सन्दर्भ में बताया जा रहा है कि मृतक सुनील कुमार सिंह की पहली पोस्टिंग वर्ष 2008 में सदर अंचल कार्यालय में हुई थी. इसके बाद उन्होंने कई अंचल कार्यालयों में अपनी सेवा दी और अखिरकार वर्ष 2019 में बैकुंठपुर अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मी (Revenue worker in Baikunthpur circle office) के पद पर तैनात हो गए. तब से वह बैकुंठपुर में ही एक सिपाही के किराए के मकान में रहा करते थे. हालांकि आज सुबह गुरुवार को अचानक तबियत बिगड़ने की सूचना अंचल कार्यालय के कर्मियों को मिली थी.
नहीं थी कोई बीमारी: राजस्व कर्मी की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही अंचल कार्यालय के कर्मी उनके घर पहुंच गए. जब तक उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता तब तक उनकी मौत हो गई. हलांकि कर्मियों की माने तो उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं थी, वह बिलकुल स्वास्थ थे. उनकी अचानक हुई मौत से हर कोई हैरान है. वहीं संदेहास्पद स्थिति में मौत को देकते हुए पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के पीछे की वजह का खुलासा हो पाएगा.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज में तीन लोगों पर चाकू से हमला, एक की मौत