गोपालगंज: मांझा प्रखंड के गौसिया डुमरिया गांव के पास स्थित छरकी बांध की मरम्मती का कार्य जोरों पर है. बांध मरम्मती का कार्य 15 मई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. मरम्मती में 6 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत आएगी.
बीते साल बाढ़ की त्रासदी
दरअसल, बाढ़ की त्रासदी ने बीते साल काफी कोहराम मचाया था. गोपालगंज जिले के विभिन्न प्रखंडो में बांध टूटने से करीब ढाई लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए थे. जिसके बाद प्रशासन से लेकर सरकार तक को विपक्ष ने घेरा था.
पढ़ें: गोपालगंज: बाढ़ से फसल बर्बाद होने पर बोले किसान- सब हो गया नष्ट, नहीं है कोई सहारा
6 करोड़ 66 लाख होंगे खर्च
वहीं, एक बार फिर बाढ़ आने के पूर्व बांध का जोर शोर से मरम्मती का कार्य चल रहा है ताकि बांध को सुरक्षित रखा जा सके. बात करें तो मांझा प्रखंड के गौसिया डुमरिया गांव के पास छरकी बांध की मजबूती के लिए 6 करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से बाबा कंस्ट्रक्शन द्वारा 5 किलोमीटर की दायरे में मरम्मती का कार्य किया जा रहा है.