ETV Bharat / state

दफादारों और चौकीदारों ने अपनी मांगों के समर्थन में निकाला विरोध मार्च - पुलिस अधीक्षक

गोपालगंज में दफादारों और चौकीदारों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध मार्च निकाला. मांग पूरी नहीं होने पर उनलोगों ने विधानसभा का घेराव करने का भी ऐलान किया.

मार्च
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 5:11 PM IST

गोपालगंज: बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत के बैनर तले सैकड़ों चौकीदारों और दफादारों ने विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च शहर के कई इलाकों से होते हुए मौनिया चौक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई. जुलूस का नेतृत्व चौकीदार पंचायत के सारण प्रमंडल के जिला अध्यक्ष दीनानाथ मांझी ने किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में दफादार और चौकीदार मौजूद रहे.

दफादारों और चौकीदारों की मांग
इस दौरान दीनानाथ मांझी ने कहा कि पहले दफादारों और चौकीदारों की सेवा जिलाधिकारी के अधीन हुआ करती थी. अब राज्य सरकार ने इसे पुलिस अधीक्षक के अधीन कर दिया है. साथ ही उन्होंने 1990-2014 तक सेवानिवृत्त दफादार और चौकीदार के शेष बचे आश्रितों की बहाली की मांग भी की.

दफादारों और चौकीदारों ने निकाला विरोध मार्च

मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे विधानसभा का घेराव
बता दें कि दफादारों और चौकीदारों से डाक ड्यूटी, बैंक ड्यूटी और कैदी स्कॉट ड्यूटी कराया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने इन सब ड्यूटी को बंद कराकर उनके ही बीट में ड्यूटी लगाई जाने की मांग की. उनलोगों ने हाजिरी बनाने के अधिकार दिए जाने की भी मांग की.
दीनानाथ मांझी ने कहा है कि यदि सरकार ने उनकी बात नहीं मानी, तो आगामी 25, 26 और 27 नवंबर को दफादार और चौकीदार मिलकर विधानसभा का घेराव करेंगे.

यह भी पढ़ें- 'जल पुरुष' के बाद अब RJD ने भी गंगा के पानी को नालंदा, गया और राजगीर पहुंचाने का किया विरोध

गोपालगंज: बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत के बैनर तले सैकड़ों चौकीदारों और दफादारों ने विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च शहर के कई इलाकों से होते हुए मौनिया चौक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई. जुलूस का नेतृत्व चौकीदार पंचायत के सारण प्रमंडल के जिला अध्यक्ष दीनानाथ मांझी ने किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में दफादार और चौकीदार मौजूद रहे.

दफादारों और चौकीदारों की मांग
इस दौरान दीनानाथ मांझी ने कहा कि पहले दफादारों और चौकीदारों की सेवा जिलाधिकारी के अधीन हुआ करती थी. अब राज्य सरकार ने इसे पुलिस अधीक्षक के अधीन कर दिया है. साथ ही उन्होंने 1990-2014 तक सेवानिवृत्त दफादार और चौकीदार के शेष बचे आश्रितों की बहाली की मांग भी की.

दफादारों और चौकीदारों ने निकाला विरोध मार्च

मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे विधानसभा का घेराव
बता दें कि दफादारों और चौकीदारों से डाक ड्यूटी, बैंक ड्यूटी और कैदी स्कॉट ड्यूटी कराया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने इन सब ड्यूटी को बंद कराकर उनके ही बीट में ड्यूटी लगाई जाने की मांग की. उनलोगों ने हाजिरी बनाने के अधिकार दिए जाने की भी मांग की.
दीनानाथ मांझी ने कहा है कि यदि सरकार ने उनकी बात नहीं मानी, तो आगामी 25, 26 और 27 नवंबर को दफादार और चौकीदार मिलकर विधानसभा का घेराव करेंगे.

यह भी पढ़ें- 'जल पुरुष' के बाद अब RJD ने भी गंगा के पानी को नालंदा, गया और राजगीर पहुंचाने का किया विरोध

Intro:बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के बैनर तले सैकड़ो चौकीदार व दफ़ादारो ने विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मौनिया चौक पर पहुँच कर सभा मे तब्दील हो गई। जुलुस का नेतृत्व बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के सारण प्रमंडल के प्रमंडलीय अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष दीनानाथ मांझी ने किया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में दफादार व चौकिदार सामिल रहे।


Body: ईटीवी भारत से बात करते हुए दीनानाथ मांझी ने कहा कि पूर्व में दफ़ादार व चौकिदारो की सेवा (वेतन,निलंबन) जिलाधिकारी के अधीन हुआ करते थे। लेकिन राज्य सरकार ने इसे जिलाधिकारी के पास से हटाकर पुलिस अधीक्षक के पास नियुक्त कर दिया साथ ही 1990 से 2014 के पूर्व सेवानिवृत्त दफादार चौकीदार के शेष बचे आश्रितों की बहाली के मांग के साथ एसीपी का लाभ, दफ़ादारो चौकिदारो से डाक ड्यूटी, बैंक ड्यूटी कैदी स्कॉट ड्यूटी बंद कराकर बीट में ड्यूटी लगाई जाने की मांग की जा रही है। इसके आलावे हाजिरी बनाने के अधिकार दिए जाने को लेकर जुलूस निकाला गया है।अगर सरकार हमारी बात नही मांगे तो 25 वे 26 नवम्बर को धरण दिया जाएगा इसके बावजूद हमारी मांगे नही पूरी हुई तो 27 नवम्बर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा।



Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.