गोपालगंज: बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत के बैनर तले सैकड़ों चौकीदारों और दफादारों ने विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च शहर के कई इलाकों से होते हुए मौनिया चौक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई. जुलूस का नेतृत्व चौकीदार पंचायत के सारण प्रमंडल के जिला अध्यक्ष दीनानाथ मांझी ने किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में दफादार और चौकीदार मौजूद रहे.
दफादारों और चौकीदारों की मांग
इस दौरान दीनानाथ मांझी ने कहा कि पहले दफादारों और चौकीदारों की सेवा जिलाधिकारी के अधीन हुआ करती थी. अब राज्य सरकार ने इसे पुलिस अधीक्षक के अधीन कर दिया है. साथ ही उन्होंने 1990-2014 तक सेवानिवृत्त दफादार और चौकीदार के शेष बचे आश्रितों की बहाली की मांग भी की.
मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे विधानसभा का घेराव
बता दें कि दफादारों और चौकीदारों से डाक ड्यूटी, बैंक ड्यूटी और कैदी स्कॉट ड्यूटी कराया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने इन सब ड्यूटी को बंद कराकर उनके ही बीट में ड्यूटी लगाई जाने की मांग की. उनलोगों ने हाजिरी बनाने के अधिकार दिए जाने की भी मांग की. दीनानाथ मांझी ने कहा है कि यदि सरकार ने उनकी बात नहीं मानी, तो आगामी 25, 26 और 27 नवंबर को दफादार और चौकीदार मिलकर विधानसभा का घेराव करेंगे.
यह भी पढ़ें- 'जल पुरुष' के बाद अब RJD ने भी गंगा के पानी को नालंदा, गया और राजगीर पहुंचाने का किया विरोध