गोपालगंज: लॉकडाउन को देखते हुए सरकार कई तरह की सुविधा मुहैया करा रही है. खाद्य सामग्री घर तक पहुंचाने के बाद अब पैसों के लिए सुविधा दी गई है. लॉकडाउन को देखते हुए डाकिया अब दस हजार तक की राशि आपके दरवाजे तक पहुंचाएंगे. इसकी पहल डाक विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है.
जरूरतमंदों को मिलेगी राहत
इस पहल के बाद लॉकडाउन में घर से बाहर पैसे के लिए निकलने वाले लोगों राहत की खबर है. जिले के डाक विभाग द्वारा यह सुविधा इस लिए शुरू की गई है ताकि लोग लॉकडाउन में अपने घरों में ही रहें और कोरोना वायरस के प्रभाव से बच सकें.
जानें क्या है प्रोसेस
अब आपको घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि डाककर्मी आपके घर पर ही दस हजार तक की राशि पहुंचा देंगे. इसके लिए वे घर पहुंचकर आपके आधार कार्ड को स्कैन कर के बायोमेट्रिक जानकारी देने के बाद आपको पैसे देंगे.
यह सुविधा आपको तभी मिल सकेगी जब आपका एकाउंट देश के किसी बैंक खुला हो और आधार कार्ड से लिंक हो. यह सुविधा आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (a.e.p.s) के माध्यम से मोबाईल से दस हजार तक ट्रांसफर कर सकते हैं.
ATM जाने का नहीं उठाना पड़ेगा रिस्क
इस संदर्भ में डाकपाल जितेंद्र कुमार ने बताया लॉकडाउन में लोगों की सुविधा के लिए यह पहल शुरू की गई है ताकि लोगों को एटीएम तक जाने का रिस्क न उठाना पड़े. साथ उन्होंने कहा कि यह सुविधा उन्हीं को मिलेगी जिसका खाता आधार से लिंक हो.