गोपालगंज: जिले के मीरगंज थानाक्षेत्र के मनिकपुर गांव से प्रसिद्ध चिकित्सक बचेश्वर प्रसाद के पौत्र अंकित कुमार का सोमवार को बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. अंकित कुमार का अपहरण करने के बाद अपराधी उसे सीवान की तरफ लेकर भागे थे. इस मामले में पुलिस ने त्तपरता दिखाते हुए सोमवार को ही अपहृत छात्र को गोरेयाकोठी के सादिकपुर चंवर से बरामद कर लिया है.
'यह फिरौती के लिए अपहरण का मामला था, लेकिन पुलिस के सतर्क हो जाने के कारण अपराधी अपने अभियान में सफल नहीं हो सके. पुलिस अब बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है'- आनंद कुमार, एसपी, गोपालगंज
पढ़े: ये भी पढ़ें- मकई के खेत से युवती का शव बरामद, शादीशुदा प्रेमी पर परिजनों ने लगाया आरोप
अपहृत छात्र को पुलिस ने किया बरामद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह मीरगंज में हथियार बंद बदमाशों ने कोचिंग करने जा रहे डॉक्टर के पोते को अगवा कर लिया था. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. एसपी आंनद कुमार ने बदमाशों की गिरफ्तारी और छात्र को सकुशल बरामद करने के लिए सिवान, गोपालगंज और छपरा की पुलिस को अलर्ट पर रखा था. पुलिस ने अपहृत छात्र को बरामद कर लिया है.