शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के बसंत गांव के पास घात लगाए अपराधियों ने एक BPSC शिक्षक की निर्मम हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, शिक्षक स्कूल जा रहे थे, तभी अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की. इस घटना में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए, और उन्हें तत्काल उपचार के लिए पीएचसी चेवाड़ा में भर्ती कराया गया.
घायल शिक्षक की इलाज के दौरान मौत : इलाज के दौरान शिक्षक की स्थिति गंभीर हो गई, जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया. हालांकि, उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया और मौके पर पुलिस टीम पहुंची.
पुलिस ने किया मामले की जांच शुरू : घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एसडीपीओ ने मौके पर पहुंचकर मामले की गंभीरता को समझते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी बिंदुओं पर जांच करने का आश्वासन दिया है.
मृतक की पहचान हुई : मृतक शिक्षक की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव के पिंटू रजक के रूप में की गई है. वे सिरारी थाना क्षेत्र के गगरी गांव में सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और ड्यूटी जाते वक्त इस हमले का शिकार हुए. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. अपराधियों को जल्द गिरफ्तारी का दावा भी किया है.
"पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. हत्या किसने की और क्यों की इसको लेकर पुख्ता वजह तलाशी जा रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्तर में होंगे"- SDPO
ये भी पढ़ें-