ETV Bharat / state

गोपालगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी, अलग-अलग इलाके से 25 गिरफ्तार

गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस द्वारा की गई विशेष छापामारी अभियान में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है. वहीं चोरी और लूट के वाहन के साथ कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 8:09 PM IST

पुलिस ने कार्बाइन के साथ युवक को किया गिरफ्तार.
पुलिस ने कार्बाइन के साथ युवक को किया गिरफ्तार.

गोपालगंज: जिला पुलिस अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए इन दिनों काफी मुस्तैदी से काम कर रही है. वहीं पुलिस समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर अपराधियों की धरपकड़ कर रही है. शनिवार को भी पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान मांझा थाना क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक कार्बाइन और दो मैग्जीन बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक मांझा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी अब्दुल्लाह के पुत्र फैजान अली बताया जा रहा है.

etv bharat
बरामद की गई कार्बाइन

अन्य जगहों पर भी छापामारी
अन्य जगह छापामारी के दौरान भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब के साथ चोरी और लूट के वाहन बरामद हुए हैं. इस दौरान नगर थाना में 293 लीटर अंग्रेजी शराब, एक टाटा सूमो और 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. बैकुंठपुर में 205 लीटर देशी शराब के साथ तीन को गिरफ्तार किया गया. साथ ही अवैध शराब भट्टी को दियारा में नष्ट किया गया है.

मोहम्मदपुर थाना से एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है. सिधवलिया में भी एक की गिरफ्तारी हुई, जबकि 339 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. वहीं इसके अलावा एक स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त किया गया. माझा थाने में एक चोरी की बाइक, कार्बाइन और देसी मैगजीन के साथ एक युवक को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया है. थावे थाना क्षेत्र से 100 लीटर देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. वहीं बिशंभरपुर थाना क्षेत्र से तीन की गिरफ्तारी के साथ 18 लीटर देशी और 25 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

कई वाहन बरामद
कुचायकोट थाना क्षेत्र से 268 लीटर देसी शराब एक बोलेरो गाड़ी से बरामद की गई है. मीरगंज थाना से तीन की गिरफ्तारी के साथ 17 लीटर देसी शराब और एक बाइक बरामद की गई है. वहीं कटेया थाना क्षेत्र से दो को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 293 लीटर देसी शराब और एक बाइक और एक कार जब्त हुई है. जबकि विजयपुर थाना क्षेत्र में एक की गिरफ्तारी के साथ 5 लीटर देसी शराब बरामद हुई. कुल मिलाकर 25 की गिरफ्तारी हुई जिसमें 814.5 लीटर देसी शराब और 657 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. वहीं 8 वाहन 4 बाइक बरामद किया गया.

गोपालगंज: जिला पुलिस अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए इन दिनों काफी मुस्तैदी से काम कर रही है. वहीं पुलिस समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर अपराधियों की धरपकड़ कर रही है. शनिवार को भी पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान मांझा थाना क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक कार्बाइन और दो मैग्जीन बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक मांझा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी अब्दुल्लाह के पुत्र फैजान अली बताया जा रहा है.

etv bharat
बरामद की गई कार्बाइन

अन्य जगहों पर भी छापामारी
अन्य जगह छापामारी के दौरान भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब के साथ चोरी और लूट के वाहन बरामद हुए हैं. इस दौरान नगर थाना में 293 लीटर अंग्रेजी शराब, एक टाटा सूमो और 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. बैकुंठपुर में 205 लीटर देशी शराब के साथ तीन को गिरफ्तार किया गया. साथ ही अवैध शराब भट्टी को दियारा में नष्ट किया गया है.

मोहम्मदपुर थाना से एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है. सिधवलिया में भी एक की गिरफ्तारी हुई, जबकि 339 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. वहीं इसके अलावा एक स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त किया गया. माझा थाने में एक चोरी की बाइक, कार्बाइन और देसी मैगजीन के साथ एक युवक को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया है. थावे थाना क्षेत्र से 100 लीटर देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. वहीं बिशंभरपुर थाना क्षेत्र से तीन की गिरफ्तारी के साथ 18 लीटर देशी और 25 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

कई वाहन बरामद
कुचायकोट थाना क्षेत्र से 268 लीटर देसी शराब एक बोलेरो गाड़ी से बरामद की गई है. मीरगंज थाना से तीन की गिरफ्तारी के साथ 17 लीटर देसी शराब और एक बाइक बरामद की गई है. वहीं कटेया थाना क्षेत्र से दो को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 293 लीटर देसी शराब और एक बाइक और एक कार जब्त हुई है. जबकि विजयपुर थाना क्षेत्र में एक की गिरफ्तारी के साथ 5 लीटर देसी शराब बरामद हुई. कुल मिलाकर 25 की गिरफ्तारी हुई जिसमें 814.5 लीटर देसी शराब और 657 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. वहीं 8 वाहन 4 बाइक बरामद किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.