गोपालगंज: जिले में उचका गांव प्रखंड के जमसड़ बाजार के पास स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. आक्रोशित लोगों का आरोप है कि वर्षों से चली आ रही महावीर अखाड़ा का जुलूस को प्रशासन की ओर से निकालने नहीं दिया जा रहा है. जिसको लेकर सड़क जाम किया गया.
जाम से आवागमन ठप
जुलूस को नहीं निकालने देने पर लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जिससे कई घंटों तक आवागमन बाधित रहा. आवागमन बाधित होने से आम लोगों को इसकी परेशानी उठानी पड़ी. पुलिस-प्रशासन की टीम की काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया. जिसके बाद परिचालन सुचारु रुप से चालू हुआ.
क्या है लोगों की मांग?
आक्रोशित लोगों का कहना है कि पूर्वजों के समय से चलती आ रही परंपरा महावीरी अखाड़ा जुलूस को प्रशासन निकालने नहीं दिया. कई बार अधिकारियों से बात की गई. लेकिन, बावजूद इसके लाइसेंस नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जब लाइसेंस की बात करने गए तो अधिकारी ने काफी बुरा भला कहा. स्थानीय निवासी ने बताया कि वह चाहते हैं कि प्रशासन लाइसेंस दें और अखाड़ा जुलूस को निकालने में सहयोग करें.