गोपालगंज: तीन दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के पर्व छठ पूजा की तैयारी में लोग तेजी से जुट गए हैं. जिसको लेकर बाजारों में रौनक देखी जा रही है. छठ व्रतियों ने बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी भी शुरू कर दी है. लेकिन इस बार महंगाई आस्था पर भारी दिखाई दे रही है. लोग कम से कम सामान ही खरीद कर जा रहे हैं.
छठ की तैयारी में जुटे लोग
दीपावली के बीतने के बाद जिले में छठ पर्व को लेकर खरीदारी के लिए बाजार में एक बार फिर से रौनक आ गई है. छठ पर्व पर पूजा के लिए लोग हर छोटी से छोटी चीजों को जुटाने में लग गए हैं. लेकिन महंगाई दर इतनी बढ़ गई है कि लोग परेशान भी हो रहे हैं. इतने महंगाई के बावजूद लोगों का कहना है कि यह पर्व हिदुओं का सबसे बड़ा पर्व है और इसमें महंगाई कुछ नहीं कर सकती. वहीं बाजारों में सामानों की कीमत कुछ ज्यादा ही है.
आइए जानते हैं बाजार में पूजा सामग्रियों के दाम:
- सूप 50 से 60 रुपये प्रति पीस
- डाला 150 से 180 प्रति पीस
- सुधानी 80 रुपये प्रति किलो
- शकरकंद 100 प्रति किलो
- सुथनी 50 से 60 रुपये
- अनानास 20 से 30 प्रति पीस
- घाघर10 से15
- कद्दू 30 से 40 रुपये किलो
- पानी सिंघाड़ा 30 से 40 प्रति किलो
- शरीफा 15 से 20 प्रति पीस
- नारियल 50 रुपये जोड़ा
- आदी 150 रुपये किलो
- हल्दी 30 से 40 रुपये किलो
आसमान छू रहा है चीजों का दाम
महंगाई काफी बढ़ने के बावजूद लोग खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच रहे है. हालांकि जहां पहले लोग अधिक मात्रा में सामग्री खरीदते थे. वहीं लोग कुछ कम मात्रा में खरीदारी करके काम चला रहे हैं. इस कारण दुकानदारों को भी काफी परेशानी हो रही है.