ETV Bharat / state

गोपालगंज: छठ पूजा की खरीदारी में जुटे लोग, आसमान छू रही पूजा सामग्रियों की कीमत - छठ

महंगाई काफी बढ़ने के बावजूद लोग खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच रहे है. हालांकि जहां पहले लोग अधिक मात्रा में सामग्री खरीदते थे. वहीं लोग कुछ कम मात्रा में खरीदारी करके काम चला रहे हैं.

गोपालगंज में छठ की खरीदारी में जुटे लोग
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 5:34 PM IST

Updated : Oct 31, 2019, 7:35 PM IST

गोपालगंज: तीन दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के पर्व छठ पूजा की तैयारी में लोग तेजी से जुट गए हैं. जिसको लेकर बाजारों में रौनक देखी जा रही है. छठ व्रतियों ने बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी भी शुरू कर दी है. लेकिन इस बार महंगाई आस्था पर भारी दिखाई दे रही है. लोग कम से कम सामान ही खरीद कर जा रहे हैं.

chhath in gopalganj
सूप खरीदती महिलाएं

छठ की तैयारी में जुटे लोग
दीपावली के बीतने के बाद जिले में छठ पर्व को लेकर खरीदारी के लिए बाजार में एक बार फिर से रौनक आ गई है. छठ पर्व पर पूजा के लिए लोग हर छोटी से छोटी चीजों को जुटाने में लग गए हैं. लेकिन महंगाई दर इतनी बढ़ गई है कि लोग परेशान भी हो रहे हैं. इतने महंगाई के बावजूद लोगों का कहना है कि यह पर्व हिदुओं का सबसे बड़ा पर्व है और इसमें महंगाई कुछ नहीं कर सकती. वहीं बाजारों में सामानों की कीमत कुछ ज्यादा ही है.

chhath in gopalganj
फल और सब्जी खरीदते लोग

आइए जानते हैं बाजार में पूजा सामग्रियों के दाम:

  • सूप 50 से 60 रुपये प्रति पीस
  • डाला 150 से 180 प्रति पीस
  • सुधानी 80 रुपये प्रति किलो
  • शकरकंद 100 प्रति किलो
  • सुथनी 50 से 60 रुपये
  • अनानास 20 से 30 प्रति पीस
  • घाघर10 से15
  • कद्दू 30 से 40 रुपये किलो
  • पानी सिंघाड़ा 30 से 40 प्रति किलो
  • शरीफा 15 से 20 प्रति पीस
  • नारियल 50 रुपये जोड़ा
  • आदी 150 रुपये किलो
  • हल्दी 30 से 40 रुपये किलो
    छठ की खरीदारी में जुटे लोग

आसमान छू रहा है चीजों का दाम
महंगाई काफी बढ़ने के बावजूद लोग खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच रहे है. हालांकि जहां पहले लोग अधिक मात्रा में सामग्री खरीदते थे. वहीं लोग कुछ कम मात्रा में खरीदारी करके काम चला रहे हैं. इस कारण दुकानदारों को भी काफी परेशानी हो रही है.

गोपालगंज: तीन दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के पर्व छठ पूजा की तैयारी में लोग तेजी से जुट गए हैं. जिसको लेकर बाजारों में रौनक देखी जा रही है. छठ व्रतियों ने बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी भी शुरू कर दी है. लेकिन इस बार महंगाई आस्था पर भारी दिखाई दे रही है. लोग कम से कम सामान ही खरीद कर जा रहे हैं.

chhath in gopalganj
सूप खरीदती महिलाएं

छठ की तैयारी में जुटे लोग
दीपावली के बीतने के बाद जिले में छठ पर्व को लेकर खरीदारी के लिए बाजार में एक बार फिर से रौनक आ गई है. छठ पर्व पर पूजा के लिए लोग हर छोटी से छोटी चीजों को जुटाने में लग गए हैं. लेकिन महंगाई दर इतनी बढ़ गई है कि लोग परेशान भी हो रहे हैं. इतने महंगाई के बावजूद लोगों का कहना है कि यह पर्व हिदुओं का सबसे बड़ा पर्व है और इसमें महंगाई कुछ नहीं कर सकती. वहीं बाजारों में सामानों की कीमत कुछ ज्यादा ही है.

chhath in gopalganj
फल और सब्जी खरीदते लोग

आइए जानते हैं बाजार में पूजा सामग्रियों के दाम:

  • सूप 50 से 60 रुपये प्रति पीस
  • डाला 150 से 180 प्रति पीस
  • सुधानी 80 रुपये प्रति किलो
  • शकरकंद 100 प्रति किलो
  • सुथनी 50 से 60 रुपये
  • अनानास 20 से 30 प्रति पीस
  • घाघर10 से15
  • कद्दू 30 से 40 रुपये किलो
  • पानी सिंघाड़ा 30 से 40 प्रति किलो
  • शरीफा 15 से 20 प्रति पीस
  • नारियल 50 रुपये जोड़ा
  • आदी 150 रुपये किलो
  • हल्दी 30 से 40 रुपये किलो
    छठ की खरीदारी में जुटे लोग

आसमान छू रहा है चीजों का दाम
महंगाई काफी बढ़ने के बावजूद लोग खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच रहे है. हालांकि जहां पहले लोग अधिक मात्रा में सामग्री खरीदते थे. वहीं लोग कुछ कम मात्रा में खरीदारी करके काम चला रहे हैं. इस कारण दुकानदारों को भी काफी परेशानी हो रही है.

Intro:तीन दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का पर्व छठ पूजा की तैयारी में लोग तेजी से जुट गए हैं। जिसको लेकर बाजारों में इसके रौनक देखी जा रही है। छठ व्रतियों ने बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी भी शुरू कर दी है। दीपावली के बीतने के बाद गोपालगंज में छठ की खरीदारी के लिए बाजार में एक बार फिर से रौनक आ गई है। छठ पर्व पर पूजा के लिए लोग हर छोटी से छोटी चीज को जुटाने में लग गए। लोग छठ की पूजा शुरू होने से पहले ही सारी तैयारियां पूरी कर लेना चाहते हैं। इस पूजा में साफ सफाई का बहुत ध्यान रखा जाता है। और कोई सामान छूट न जाए इसका भी पूरा ध्यान रखते हैं। क्योंकि इसमें हर छोटी से छोटी चीजों की अपनी अहमियत होती है । इसलिए भक्त पहले से ही सारी तैयारियां शुरू कर देते हैं।

बाजार में पूजा सामग्री के दाम
सूप 50 से 60रुपये प्रति पीस
डाला 150 से 180 प्रति पीस
सुधानी 80 रुपये प्रति किलो
शकरकंद 100 प्रति किलो
सुथनी 50 से60 रुपये
अनारस 20से 30 प्रति पीस
घाघर10 से15
कद्दू 30 से 40
पानी सिंघडा 30 से 40 प्रति किलो
शरीफा 15 से 20 प्रति पीस
नारियल50 रुपये जोड़ा
आदि 150 रुपये किलो
हल्दी 30 से 40 रुपये किलो
कुल मिलाकर महंगाई पर आस्था भारी पड़ते दिख रहा है। महंगाई काफी बढ़ने के बावजूद लोग खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच रहे है।हलांकि जहां पहले लोग अधिक मात्रा में सामग्री खरीदते थे वही लोग कुछ कम मात्रा में खरीदारी कर काम चला रहे हैं। घाटों को चकाचक करने में नगर परिषद व स्थानीय लोग लगे हुए है। सभी छठ घाटों को घर जैसा साफ करने को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। वही स्थानीय लोग भी सफाई अभियान में जुटे हुए हैं। साथ ही सभी छठ घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था की गई है। जनरेटर के साथ-साथ चेंजिंग रूम व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया जा रहा है।
बाइट--ग्राहक दाढ़ी रखे हुए
बाइट -- दुकानदार दौरा केबीच में


Body:na


Conclusion:na
Last Updated : Oct 31, 2019, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.