गोपालगंज: जिले में विगत 5 दिनों से भारी बारिश हो रही थी. जिस वजह से जिलावासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. फिलहाल वर्तमान में बारिश रुक चुकी है, लेकिन जलजमाव से इलाके के लोग काफी परेशान हैं. जलजमाव के कारण जिले के मांझा प्रखंड के दलित बस्ती में डायरिया का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है.
डेंगू के डंक को लेकर दहशत
दलित बस्ती में डायरिया के प्रकोप के साथ-साथ जल जमाव वाले इलाकों के लोगों में डेंगू के डंक को लेकर दहशत है.बस्ती में संक्रमण अपना पांव पसारने लगा है. इन इलाकों में वायरल और एलर्जी से संबंधीत बीमारियां फैलने का भी खतारा है. लोगों ने दहशत में इलाके को खाली कर दिया है.
मेडिकल टीम की स्थिति पर है नजर
बताया जाता है कि इलाके के दो लोगों की डायरिया की वजह से मौत हो गई. जिसके बाद लोगों ने भय में बस्ती को खाली कर दिया. हालांकि जो लोग बस्ती में अब भी रह रहे है. उसके लिए मेडिकल टीम वहां पर लगातार कैंप कर रही है. बस्ती में इलाज करने पहुंचे डॉ.नौशाद आलम ने बताया कि जलजमाव और जागरुकता के अभाव में इलाके में डायरिया अपना पांव पसार रहा था. लेकिन मेडिकल टीम ने समय शेष रहते स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है. लोगों के बीच जरुरी दवाईयां वितरित की जा रही है.अब लोगों को डरने की आवश्यकता नहीं है.
लोगों में बढ़ रहा है आक्रोश
इलाके के लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. लोगों का कहना है कि जलजमाव के कारण घर से बाहर निकालना मुश्किल है. दो लोगों को डायरिया हो गया था. हमलोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं. दूसरे स्थान पर जाना संभव नहीं है. सरकार की ओर से कोई व्यवस्था नहीं है. डॉक्टर ने कहा कि जलजमाव वाले क्षेत्र से हट कर रहें. कई बार स्थानीय माननीयों से गुहार लगाई. लेकिन वादाओं के अलावे कोई ठोस पहल नहीं हुई. ऐसे में हम कहां जायेंगे, जीना दुश्वार हो गया है?