गोपालगंज: जिले के कटेया थाना क्षेत्र अंर्तगत करकटहा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष को अपराधियों ने दिनदहाड़े चाकू से गोद कर हत्या कर दी. चाकू लगने के बाद वो गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जहां अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई. इस हमले में पैक्स अध्यक्ष का बेटा भी घायल हो गया.
पूर्व अध्यक्ष से था विवाद
बताया गया है कि मृतक पैक्स अध्यक्ष शंभू जायसवाल का पूर्व पैक्स अध्यक्ष गोविंद यादव से विवाद चल रहा था. जिसके बाद गोविंद यादव और संजय यादव मृतक से उलझ गए और उनपर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में वे गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जहां अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई.
पैसे के गबन का था आरोप
इस मामले में मृतक के बेटे सत्यम जायसवाल का कहना है कि हमारे पिता को पैक्स अध्यक्ष के पद संभालने के बाद पूर्व पैक्स अध्यक्ष के घोटाले का पता चला था. जिसके बाद उन्होंने पूर्व पैक्स अध्यक्ष से गोविंद यादव पर पैक्स का पैसा जमा करने का दबाव बना रहे थे और प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कर रहे थे. जिसको लेकर दोनों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था.
घटना के बाद फरार हमलावर
मृतक के बेटे का कहना है कि जिस समय हमारे पिता पर हमला किया गया. उस समय 50 से ज्यादा लोग घटना को देख रहे थे. सबसे मदद मांगी लेकिन किसी ने मदद नहीं की. घटना के बाद हमलावर आराम से फरार हो गए. इस घटना में हमारे पिता गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए कटेया रेफरल अस्पताल में दाखिल करवाया जहां से उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया और इस दौरान उनकी रास्ते में ही मौत हो गई.