ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, नये सिरे से शुरू हुआ बांध की मरम्मती का कार्य - गाइड बांध का निर्माण कार्य में अनियमितता

कुचायकोट प्रखंड के काला मटिहनिया गांव के पास गंडक के किनारे बने गाइड बांध की मरम्मत के लिए चार कंपनियों को लगाया गया है, लेकिन मातेश्वरी कंपनी की ओर से कराए गए कार्य में भारी पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है.

नबांध निर्माण कार्य में अनियमितता
बांध निर्माण कार्य में अनियमितता
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 2:14 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 2:42 PM IST

गोपालगंज: कुचायकोट प्रखण्ड के कला मटिहानीया गांव के पास स्थित गाइड बांध का निर्माण कार्य किया जा रहा है. बता दें कि इस कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. इस खबर को ईटीवी भारत ने ही सार्वजनिक किया था. खबर के आने से विभाग हरकत में आ गया है. वहीं अब पुनः बांध की मरम्मती के लिए नए सिरे से काम करने का आदेश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: 'विशेष पुलिस विधेयक' के विरोध में विधानसभा के बाहर राजद का जोरदार हंगामा

पड़े पैमाने पर पाई गई अनियमितता
गाइड बांध के कार्यों में भारी पैमाने अनियमितता पाई गई थी. इसकी सूचना पाकर ईटीवी भारत की टीम ने मामले की तहकीकात की. इस दौरान पाया गया कि मातेश्वरी कंपनी के लेबरों के माध्यम से एक बोरी में 50 किलो बालू भरने के बजाए 22 से 28 किलो बालू की भराई हो रही थी. इस बड़ी अनियमितता को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से लोगों के समक्ष पेश किया था.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: भोजपुर: हथियार के बल पर CSP संचालक से लाखों रुपये लूटे

बांध की मरम्मती का कार्य पुन: शुरू
बाढ़ नियंत्रण और जल निस्सरण के मुख्य अभियंता प्रकाश दास ने मामले की जांच की. साथ ही मामला सत्य पाते हुए कम्पनी के माध्यम से किये गए कार्यों पर रोक लगवा दिया. वहीं मातेश्वरी कम्पनी ने पुनः सभी बोरी में मानक के अनुसार 50 किलो बालू भरकर काम को सही तरीके से संचालित किया. इस दौरान मातेश्वरी कम्पनी के कर्मचारी ने बताया कि कम्पनी के माध्यम से कोई अनियमिता नहीं बरती गई थी. ये मजदूरों के माध्यम से किया गया है. जिसे पुनः ठीक कराकर 50 किलो से ज्यादा बालू को बोरी में भरकर बांध की मरम्मती का कार्य किया जा रहा है.

बांध निर्माण कार्य में अनियमितता.
बांध निर्माण कार्य में अनियमितता.

गोपालगंज: कुचायकोट प्रखण्ड के कला मटिहानीया गांव के पास स्थित गाइड बांध का निर्माण कार्य किया जा रहा है. बता दें कि इस कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. इस खबर को ईटीवी भारत ने ही सार्वजनिक किया था. खबर के आने से विभाग हरकत में आ गया है. वहीं अब पुनः बांध की मरम्मती के लिए नए सिरे से काम करने का आदेश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: 'विशेष पुलिस विधेयक' के विरोध में विधानसभा के बाहर राजद का जोरदार हंगामा

पड़े पैमाने पर पाई गई अनियमितता
गाइड बांध के कार्यों में भारी पैमाने अनियमितता पाई गई थी. इसकी सूचना पाकर ईटीवी भारत की टीम ने मामले की तहकीकात की. इस दौरान पाया गया कि मातेश्वरी कंपनी के लेबरों के माध्यम से एक बोरी में 50 किलो बालू भरने के बजाए 22 से 28 किलो बालू की भराई हो रही थी. इस बड़ी अनियमितता को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से लोगों के समक्ष पेश किया था.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: भोजपुर: हथियार के बल पर CSP संचालक से लाखों रुपये लूटे

बांध की मरम्मती का कार्य पुन: शुरू
बाढ़ नियंत्रण और जल निस्सरण के मुख्य अभियंता प्रकाश दास ने मामले की जांच की. साथ ही मामला सत्य पाते हुए कम्पनी के माध्यम से किये गए कार्यों पर रोक लगवा दिया. वहीं मातेश्वरी कम्पनी ने पुनः सभी बोरी में मानक के अनुसार 50 किलो बालू भरकर काम को सही तरीके से संचालित किया. इस दौरान मातेश्वरी कम्पनी के कर्मचारी ने बताया कि कम्पनी के माध्यम से कोई अनियमिता नहीं बरती गई थी. ये मजदूरों के माध्यम से किया गया है. जिसे पुनः ठीक कराकर 50 किलो से ज्यादा बालू को बोरी में भरकर बांध की मरम्मती का कार्य किया जा रहा है.

बांध निर्माण कार्य में अनियमितता.
बांध निर्माण कार्य में अनियमितता.
Last Updated : Mar 23, 2021, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.