गोपालगंज: जिले में लगातार हो रही हत्या और गोलीबारी से लोग सहमे हुए हैं. ताजा मामला एनएच-28 के पास का है. यहां अपराधियों ने दोहरे हत्याकांड के चश्मदीद गवाह को न्यायालय से लौटते वक्त गोलियों से भून दिया. इलाज के दौरान चश्मदीद की मौत हो गई. इसके आलावे अपराधियों ने एक व्यवसाई को भी गोली मारकर जख्मी कर दिया.
दोहरे हत्याकांड का था चश्मदीद
जानकारी के अनुसार, कुछ हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने एनएच-28 सासामुसा के इब्राहिम मेमोरियल स्कूल के पास तकरीबन 50 वर्षीय बिनेश प्रसाद को गोली मार दी. करीब एक साल पहले मृतक के भाई सुरेश प्रसाद और बेटे रवि प्रसाद की हत्या जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही गुड्डू अंसारी ने कर दी थी. कुचायकोट थाना में कांड संख्या 7/19 में यह मामला दर्ज है. इस मामले का चश्मदीद गवाह था बिनेश प्रसाद.
किसी की गिरफ्तारी नहीं
जिस वक्त ये घटना हुई थी उस वक्त दर्जनों थाने की पुलिस को लगाया गया था क्योंकि पब्लिक काफी उग्र हो गई थी. प्रदर्शनकारी हत्या के आरोपी के घर को आग के हवाले करने के लिए बेचैन थे. पुलिस को कई राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी थी. पिछले एक हफ्ते में चार लोगों की गोली मारकर हत्या हो चुकी है. लेकिन पुलिस एक भी अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
मोहनिया सामूहिक दुष्कर्म वायरल वीडियो मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस के हाथ लगे कई अहम सबूत
व्यवसाई को भी मारी गोली
अभी 48 घंटे भी नहीं बीते एक व्यवसाई को एनएच-28 पर अपराधियों ने सीने में गोली मारकर जख्मी कर दिया. मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.